अहमदाबाद (पीटीआई)। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने गुरुवार को कहा कि मोटेरा की पिच खेलने लायक है कि नहीं, इसका निर्णय लेने का काम ICC का है, खिलाड़ियों का नहीं। रूट ने अपनी टीम की दोनो पारियों में 112 और 81 रन पर ऑलआउट हो जाने के बाद इंग्लैंड की बल्लेबाजी के लिए पिच को दोष देने से इनकार कर दिया। लेकिन उन्होंने कहा कि आईसीसी को टेस्ट क्रिकेट के लिए पिच की उपयुक्तता पर विचार करना चाहिए।

पिच को दोष देना गलत
रूट ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह पिच बहुत ही चुनौतीपूर्ण है, यहां खेलना बहुत मुश्किल है। खिलाड़ियों को यह तय करना नहीं है कि यह खेलने के लिए फिट है या नहीं, आईसीसी को इस पर ध्यान देना चाहिए।' रूट ने वर्चुअल पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "खिलाड़ियों के रूप में हम कोशिश करने जा रहे हैं और मुकाबला कर सकते हैं कि हमारे सामने सबसे अच्छा क्या है, इस पर फोकस रहते हैं।' रूट ने कहा कि उनकी टीम ने पहली बड़ी पारी खेलने का मौका गंवा दिया, जब टीम के सिर्फ दो विकेट पर 70 रन थे। उन्होंने कहा, "हम निराश हैं, मुझे लगता है कि हमने एक मौका गंवा दिया है।'

आईसीसी को तय करना होगा सबकुछ
रूट से यह भी पूछा गया कि क्या आईसीसी को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए खुद पिच तैयार करवानी चाहिए। इस पर इंग्लिश कप्तान ने कहा, 'यह कुछ ऐसा है जिसे आईसीसी देखेगा और वह निर्णय है जो उन्हें करना होगा। हमेशा (थोड़ा बहुत घरेलू लाभ) होने वाला है। आईसीसी के लिए यह निर्णय करना है। इंग्लैंड के कप्तान ने कहा, '' लेकिन खिलाड़ी के रूप में हम सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ खेलना चाहते हैं, हम जो भी परिस्थितियां हैं उनमें सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं।' बता दें मोटेरा में हार के बाद इंग्लैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो गया है। चौथा और अंतिम टेस्ट 4 मार्च से इसी मैदान पर खेला जाएगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk