बीच-बचाव के बाद पुलिस को दी सूचना
घटना के समय क्लासरूम में कई छात्र-छात्राओं के मौजूद होने के कारण दोनों का बीच बचाव कर पुलिस को सूचना दे दी गई. हमलावर छात्र का नाम आकाश व घायल छात्रा का नाम रश्मि है. आकाश मूलरूप से गया, बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है. जेएनयू के इतिहास में यह पहली घटना है. इससे पहले इस तरह की घटना कभी नहीं हुई थी.
प्रेम प्रसंग का शक
डीसीपी दक्षिण जिला बीएस जायसवाल के मुताबिक घटना के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है. छात्र ने ऐसा क्यों किया इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस को शक है कि प्रेम प्रसंग में झगड़ा होने के कारण छात्र ने इस तरह का कदम उठाया हो.
कोरियन लैंग्वेज थर्ड ईयर के स्टूडेंट
घटना बुधवार करीब सवा 11 बजे हुई. दोनों छात्र-छात्रा डिपार्टमेंट ऑफ कोरियन लैंग्वेज में थर्ड ईयर के विद्यार्थी थे. दोनों में कोई भी छात्रावास में नहीं रहता था. बुधवार सुबह दोनों क्लासरूम नंबर 203 में क्लास करने आए थे. तभी आकाश ने रश्मि पर वार करना शुरू कर दिया. जेएनयू प्रशासन ने पुलिस को सूचित कर आकाश को एम्स ट्रॉमा सेंटर व रश्मि को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करा दिया. आकाश की दोपहर में मौत हो गई, जबकि छात्रा रश्मि की हालत गंभीर बनी हुई है.
National News inextlive from India News Desk