जगुआर के इस लेटेस्ट जगुआर XF एग्जिक्यूटिव एडिशन माडल में 2200 सीसी का डीजल इंजन और 8 स्पीड आटोमैटिक ट्रांसमिशन व नैविगेशन सिस्टम अवेलेबल है. कार के दूसरे शानदार फीचर्स में इंटीरियर मूड लाइटिंग और इलेक्ट्रानिक फ्रंट सीट्स शामिल हैं.
इससे पहले इसी साल जनवरी में जगुआर XF अपनी पेट्रोल वेरियेंट कार 48.3 लाख के प्राइज में लॉन्च कर चुका है. सभी जगुआर इंडिया माडल कंट्री के करीब 21 आउटलेट्स में अवेलेबल हैं.
जेएलआर इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट रोहित सूरी ने इस माडल के मुंबई के शोरूम में लॉन्च पर कहा कि वे जगुआर एक्सएफ 2200 लीटर डीजल इंजन वाला एग्जिक्यूटिव एडिशन अट्रैक्टिव प्राइज पर प्रेजेंट कर के काफी खुश हैं. इससे वे ज्यादा बडे कंज्यूमर क्लास को अप्रोच कर सकेंगे.
Hindi News from Business News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk