निकले 232 दांत
महाराष्ट्र में रहने वाले सुरेश गवई के 17 साल का बेटा अशिक एक रहस्यमई बिमारी से ग्रसित है. इस बिमारी के चलते अशिक के जबड़े में जरूरत से कुछ ज्यादा ही दांत निकल आए हैं. इनकी वजह से जब अशिक की शक्ल खराब होने लगी तो सुरेश गवई ने अपने बेटे को मुंबई के जेजे अस्पताल में दिखाया. इसके बाद डॉक्टर्स ने अशिक के मुंह से 232 दांत निकाले. जेजे अस्पताल की इएनटी सर्जन डॉ वंदना थोरवोडे का इस बारे में कहना है कि उनकी टीम को अशिक की मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद पता चला कि उसके मुंह में एक्स्ट्रा दांत हैं. हालांकि इनकी संख्या के बारे में हमें कुछ भी पता नही था. लेकिन जब हमने सर्जरी शुरू की तब हमें पता चला कि अशिक के मुंह में 232 दांत थे.
मेडिकल हैमर से निकाले दांत
डाक्टर्स ने बताया कि अशिक के जबड़े के दांत इतने मजबूत थे कि इन्हें मेडिकल हथोड़े की मदद से तोड़कर बाहर निकालना पड़ा. यह ऑपरेशन लगभग 6 घंटे तक चला. हालांकि अशिक को जबड़े को दुबारा से रिकंस्ट्रक्ट करने की जरूरत नही पड़ी.
मजदूर पिता के लिए आसान नही था इलाज
अपने बेटे अशिक का इलाज करवाना सुरेश गवई के लिए कोई आसान बात नही थी. वह महाराष्ट्र के बुलधाना जिले में भूमिहीन किसान के रूप में काम करते हैं. बिमारी का पता चलने के बाद सुरेश अपने बेटे को लेकर करीब 5 अस्पतालों में गए और एक्सरे रिपोर्ट में एक्स्ट्रा दांत दिख रहे थे लेकिन कोई भी डॉक्टर इसका इलाज करने को तैयार नही था. इसके बाद जेजे अस्पताल ने सुरेश गवई बेटे अशिक का इलाज किया.