थाणे (पीटीआई)। एनसीपी के कई कार्यकर्ताओं और नेताओं ने महाराष्ट्र के ठाणे और सोलापुर ने लाइट बंद नहीं की। इन लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट तक लाइट बंद करने की अपील का बिल्कुल पालन नहीं किया। वरिष्ठ एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री जितेंद्र अवध, जिन्होंने पीएम मोदी के इस आह्वान की पहले ही आलोचना की थी, उन्होंने न तो लाइट बंद की और न ही दिया जलाया।
एनसीपी ने किया विरोध
ठाणे में, एनसीपी शहर इकाई के अध्यक्ष आनंद परांजपे और सोलापुर में उनके समकक्ष संतोष पवार ने अपने कार्यकताओं और पदाधिकारिकों को अवध के निर्देशों का पालन करने को कहा। वैसे सिर्फ एनसीपी ही नहीं कई और नेताओं ने मोदी के इस काम की आलोचना की है। इससे पहले पीएम ने जब जनता कर्फ्यू के दौरान शाम को ताली और घंटी बजाने को कहा था, तभी भी कुछ नेताओं को आपत्ति हुई थी। कांग्रेस के सीनियर लीडर शशि थरूर ने तो ट्वीट कर कहा था कि, कोरोना से ऐसे नहीं निपटा जा सकता। इसके लिए सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आज 5 अप्रैल के 9 बजे, 9 मिनट के आह्वान के समर्थन में 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति और उनके महासंकल्प के साथ.... #9pm9minute pic.twitter.com/y6o8l777fe
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 5, 2020
बीजेपी नेता दिखे एकजुट
एक तरफ जहां विरोधी मोदी की इस अपील की आलोचना कर रहे। वहीं बीजेपी के नेताओं ने रविवार रात 9 बजे अपने घर पर दिए जलाए। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सभी शामिल थे। इन्होंने लाइट बंद कर दिए जलाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा की। यही नहीं प्रधानमंत्री ने खुद लाइट बुझाकर दिया जलाते हुए तस्वीर पोस्ट की।
शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा ।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 5, 2020
शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते ॥ pic.twitter.com/4DeiMsCN11
National News inextlive from India News Desk