फीचर फोन में व्हॉट्सएप का सवाल
रिलायंस ने अपने सस्ते 4जी फोन की डिलीवरी शुरु कर दी है। कंपनी ने 15 दिन में 60 लाख से ज्यादा फोन डिलीवर करने का लक्ष्य रखा है। पहले यह फोन ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में डिलीवर किया जाएगा, बाद में मैट्रो सिटी का नंबर आएगा। जिन लोगों के हाथ में फोन आ गया है, उनका पहला सवाल है कि आखिर जियो फीचर फोन में व्हॉट्सएप चलेगा या नहीं।
जल्द मिल सकती है सुविधा
जियो कंपनी से जब इस बारे में पूछा गया, तो जवाब मिला कि उनकी टीम व्हॉट्सएप के साथ डील कर रही है। जियो 4जी फीचर फोन में व्हॉट्सएप कैसे चलेगा, इस पर काम चल रहा है। हो सकता है जल्द ही यूजर्स को यह सुविधा मिल सके। आपको बताते चलें कि रिलायंस यह नया 4जी फीचर फ्री में दे रही है, हालांकि 1500 रुपये सिक्योरिटी जमा करनी होगी जोकि 3 साल बाद फोन वापस करने पर कस्टमर को वापस कर दी जाएगी।
क्या है फीचर फोन की खासियत
Jio का यह फोन स्मार्टफोन तो नहीं है, लेकिन एक फुल फीचर फोन की सारी खासियतें इस फोन में मौजूद हैं। जियो की सभी एप्स की सर्विस इस फोन पर फ्री होंगी। जियो के इस फोन में होंगे ये काम के फीचर्स -
1: यूजर इस फोन से कनेक्ट करके टीवी या बड़ी स्क्रीन पर मजे से लाइव टीवी और वीडियो देख सकेंगे।
2: इस फोन पर वायस कॉलिंग लाइफटाइम फ्री रहेगी।
3: NFC यानि नियर फील्ड कम्यूनिकेशन सिस्टम के द्वारा यूजर पेमेंट भी कर सकेंगे।
4: अल्फान्यूमेरिक कीपैड
5: 4वे नेविगेशन
6: कॉम्पैक्ट डिजाइन
7: कॉल हिस्ट्री
8: QVGA डिस्प्ले
9: एसडी कार्ड स्लॉट
10: टार्चलाइट
11: एफएम रेडियो
12: माइक्रोफोन एंड स्पीकर
13: हेडफोन जैक
Business News inextlive from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk