LTE ऑप्शन चुन लें
सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग में जाएं। यहां पर मोबाइल नेटवर्क वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। उसमें प्रिफर्ड नेटवर्क टाइप में LTE में सेट कर दें।
APN प्रोटोकॉल सेट करें
इसके बाद फिर बैक आएं और यहां Access point names यानी कि APN प्रोटोकॉल वाले ऑप्शन में Ipv4/Ipv6 सेट कर दें।
Bearer का ऑप्शन
इसके नीचे ही एक Bearer का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां पर कई सारे ऑप्शन लिखे होंगे। इनमें सबसे ऊपर वाला LTE ऑप्शन सेलेक्ट कर लें।
फोन को रिस्टार्ट जरूर करें
फोन पर एक साथ कई ऐप रन करते हैं। ऐसे में दिन में एक बार फोन को रिस्टार्ट करना जरूरी होता है। फोन के साथ नेट स्पीड भी तेज हो जाती है।
कैशे फाइल डिलीट कर दें
एंड्रॉयड सिस्टम अननेसेसरी फाइल यानी कैशे फाइल सेव कर लेता है। इससे भी स्पीड धीमी होती है। ऐसे में सबसे पहले कैशे फाइल्स डिलीट कर दें।
Jio के नए प्लान, 52 रुपये का है सबसे छोटा रिचार्जTechnology News inextlive from Technology News Desk