रांची (ब्यूरो) । होचर कांके स्थित चिरंजीवी कॉन्सेप्ट स्कूल में स्वामी विवेकानंद की 161वीं जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया।
बच्चों ने इस अवसर पर कई तरह के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। विद्यालय की डायरेक्टर डॉ माया कुमार ने कार्यक्रम से पहले स्वामीजी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम का प्रारंभ योग द्वारा किया गया जिसमें बच्चों ने योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया। इसके उपरांत विद्यालय के छात्र शिवम भारद्वाज ने मंच पर स्वामी विवेकानंद की वेषभूषा में उपस्थित हो कर आध्यात्मिकता पर उनके विचारों को प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त बच्चों ने उनके अनमोल विचार तथा बचपन की प्रेरक कहानियों को भी मंच पर साझा किया। कक्षा चार तथा पांच के बच्चों ने पेंसिल से स्वामी विवेकानंद का चित्र उकेरा तथा उनमें रंग भरे।
संघ ने दी हॉस्टल को खाद्य सामग्री
शनिवार को भारत सेवा आश्रम संघ बरियातू स्थित छात्रावास में महिला चेतना मंच की ओर से 2 बोरा चावल (26,26 किलो) के एवम् एक बोरा आलू 20 किलो, 2 किलो नमक, 2 किलो तिलकुट, संतरा, सेव, बिस्कुट, आदि वितरण किया गया। इसमें सभी बहनों ने बड़ चढ़ कर स्वेच्छा से सहयोग किया और काफी बहने छात्रा वास मै भी पहुंची।
वहां पहुंचने वाली बहनें उषा मंत्री, किरण गडोडिया, मीना शाह, प्रभा मोदी, शारदा केडिया, उषा डागा, सरोज पेरीवाल, कृष्णा बोरा,चंदा चौधरी, डिम्पल चौधरी, मंजू गड़ोडिया, गीता जोशी, कलावती अग्रवाल, मंजू शर्मा। ये सभी महिलाएं वहां पहुंच कर समय दिया।