रांची (ब्यूरो) । तमाड़ के भुइंयाडीह में तमाड़ विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नीतीश पांडे के नेतृत्व में युवा कांग्रेस की आवश्यक बैठक हुई। कार्यक्रम शुरुआत शहीद निर्मल महतो के आदमकद प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रांची जिला प्रभारी प्रेमेन्द मिश्रा, विशिष्ट अतिथि रांची जिला अध्यक्ष अमरनाथ मुण्डा, तमाड़ विधानसभा प्रभारी अरुणा मिंज, कांग्रेसी नेता मृत्यंजय दास आदि उपस्थित थे। बैठक में जिला सह प्रभारी प्रमेन्द्र मिश्रा ने प्रखंड अध्यक्षों को पंचायत कमिटी द्वारा बुथ कमिटी बनाने का निर्देश दिया।

जिम्मेदारी सौंपी जाएगी

अतिथियों ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में युवा कांग्रेसियों को लोकसभा चुनाव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसलिए युवा कांग्रेसीयों को ज्यादा मेहनत करने की ज़रुरत होगी। वहीं बुण्डु ग्रामीण युवा कांग्रेस कमिटी का प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र महली को मनोनीत किया गया। एवम 15 दिनों के अंदर प्रखंड कमिटी का विस्तार करने का निर्देश अध्यक्ष को दिया गया। साथ ही फैयाज अंसारी विनीत सिंह को तमाड़ विधानसभा युवा कांग्रेस का महासचिव मनोनीत किया गया।