RANCHI : आपने अगर कुछ सपने देख रखे हैं। उन सपनों को हकीकत में बदलना चाहते हैं, तो इसकी तैयारी पहले से ही कर लें। यह कहना है लेखक पंकज दूबे का। अपनी लिखी पुस्तक 'लूजर कहीं का' के बारे में बताने के लिए वह मंडे को रांची में मौजूद थे। गौरतलब है कि लूजर कहीं का बुक को इस साल फरवरी में बेस्ट सेल का खिताब मिला है। इसी पुस्तक पर इसी नाम से एक मूवी भी बनाई जा रही है। पंकज दूबे नाच गणेश और गिली जैसी शॉर्ट मूवी के प्रोड्यूसर भी रहे हैं। इसके अलावा घनचक्कर और चौरंगा मूवी की स्क्रिप्ट भी इन्होंने ही सुपरवाइज किया है।

क्रिएटिव करने का जुनून

पंकज दूबे ने बताया कि उन्हें बचपन से ही कुछ क्रिएटिव करने का जुनून था। वह कहते हैं- उन दिनों अटेंशन मिलने पर मुझे काफी अच्छा लगता था। वैसे मेरा एकेडमिक रिकॉर्ड बहुत बेहतर नहीं है, लेकिन लगता था कि मैं स्क्रिप्ट राइटिंग में बेहतर कर सकता हूं। लंदन में मैंने देखा कि किस तरह हैरी पॉटर की इश्यू लेने के लिए लोग सुबह से ही क्यू में खड़े हो जाते थे। इसे देखने के बाद मुझे लगा कि बुक लिखने से क्रेज काफी बढ़ जाता है।

सिर्फ लूजर नहीं

पंकज दूबे कहते हैं- दुनिया में सिर्फ लूजर्स नहीं हैं। यूजर्स की बड़ी संख्या है। हमारे देश में लोगों की एवरेज एज 70 साल है। अगर मेरी मौत फ्भ् साल की उम्र में हो जाए, तो यह खबर अखबार में कैसे आए? बेहतर होगा कि हम अपने सपने को साकार कर लें, तो इसका इंपैक्ट निश्चित तौर पर हमारी इमेज पर पड़ेगा। आप पहले से ही तय कर लें कि आपके सपने का आकार कितना हो।

गुदगुदाएगी यह स्टोरी

लूजर कहीं का बुक एक ऐसे यूथ की कहानी है, जो सिविल सर्विसेज की तैयारी करने के लिए दिल्ली जाता है। हिंदीभाषी क्षेत्र से बिलांग करने वाला युवक दिल्ली पहुंचकर सपनों में खो जाता है। दरअसल यह कहानी कुछ यूं है। एक क्लर्क का बेटा अनिल कुमार सिन्हा बेगुसराय से सत्तू और अचार का डिब्बा लेकर दिल्ली के मुखर्जी नगर जाता है। वह कूल बनना चाहता है, इस कारण अपना नाम बदलकर पैक्स कर लेता है। यहां आकर उसकी चाहत पंजाबी गोरी युवती के साथ संबंध बनाना है। इस बीच यहां उसकी मुलाकात आईएएस बनने की चाह रखनेवाले तीन और युवकों से होती है। सिविल सर्विसेज की प्रिपरेशन के दौरान उसे कॉलेज की पॉलिटिक्स का सामना करना पड़ता है। हिंदी पट्टी वाले और हरियाणा के युवकों के बीच टकराव होता है और इस बीच उसकी लाइफ में एक मिल्की ह्वाइट लड़की आती है। इस स्टोरी में आगे भी कई उतार-चढ़ाव आते रहते हैं।

::बॉक्स::

पंकज दूबे के बारे में

क्कड्डठ्ठद्मड्डद्भ ष्ठह्वढ्डद्गब् ख्ड्डह्य ढ्डश्रह्मठ्ठ द्बठ्ठ क्त्रड्डठ्ठष्द्धद्ब ड्डठ्ठस्त्र द्धड्डह्य द्दह्मश्रख्ठ्ठ ह्वश्च द्बठ्ठ ष्टद्धड्डद्बढ्डड्डह्यड्ड, छ्वद्धड्डह्मद्मद्धड्डठ्ठस्त्र। ॥द्ग ह्लह्मड्डक्द्गद्यद्यद्गस्त्र ह्लश्र ष्ठद्गद्यद्धद्ब ड्डठ्ठस्त्र ह्लश्र श्वह्वह्मश्रश्चद्ग द्घश्रह्म द्धद्बद्दद्धद्गह्म ह्यह्लह्वस्त्रद्बद्गह्य। क्चद्गह्लख्द्गद्गठ्ठ द्यद्बक्द्बठ्ठद्द द्बठ्ठ ड्ड स्त्रद्बठ्ठद्दब् द्घद्यड्डह्ल द्बठ्ठ रूह्वद्मद्धद्गह्मद्भद्गद्ग हृड्डद्दड्डह्म, ष्ठद्गद्यद्धद्ब, ख्द्बह्लद्ध द्घश्रह्वह्म ढ्ढन्स् ड्डह्यश्चद्बह्मड्डठ्ठह्लह्य ड्डठ्ठस्त्र ढ्डद्गष्श्रद्वद्बठ्ठद्द ह्लद्धद्ग श्चड्डब्द्बठ्ठद्द द्दह्वद्गह्यह्ल श्रद्घ ड्ड ह्लश्रद्बद्यद्गह्ल ष्द्यद्गड्डठ्ठद्गह्म द्बठ्ठ ष्टश्रक्द्गठ्ठह्लह्मब्, श्वठ्ठद्दद्यड्डठ्ठस्त्र, द्धद्ग ह्लद्धद्बठ्ठद्मह्य द्धद्ग द्धड्डह्य ह्यद्गद्गठ्ठ द्बह्ल ड्डद्यद्य, ढ्डद्बद्द ड्डठ्ठस्त्र ह्यद्वड्डद्यद्य। क्कड्डठ्ठद्मड्डद्भ ख्ड्डह्य ड्डख्ड्डह्मस्त्रद्गस्त्र ह्लद्धद्ग हृड्डक्श्रस्त्रद्बह्ल रुद्गद्मद्धड्डद्म न्ख्ड्डह्मस्त्र द्घश्रह्म द्धद्बह्य ह्यह्लश्रह्मब्, रूह्वद्मद्धड्डह्वह्लड्ड ढ्डब् ॥द्बठ्ठस्त्रद्ब न्ष्ड्डस्त्रद्गद्वब् (द्दश्रक्द्गह्मठ्ठद्वद्गठ्ठह्ल श्रद्घ ष्ठद्गद्यद्धद्ब) द्घश्रह्म श्चद्गठ्ठठ्ठद्बठ्ठद्द स्त्रश्रख्ठ्ठ द्धद्बह्य ष्ह्मद्गड्डह्लद्बक्द्ग ख्ड्डब्ह्य ह्लश्र ख्ड्डह्यह्लद्ग ह्लद्बद्वद्ग द्बठ्ठ ह्लद्धद्ग हृश्रह्मह्लद्ध ष्टड्डद्वश्चह्वह्य श्रद्घ ह्लद्धद्ग ठ्ठद्बक्द्गह्मह्यद्बह्लब् श्रद्घ ष्ठद्गद्यद्धद्ब। ॥द्बह्य द्धह्वद्वश्रह्वह्म द्गफ्श्चद्गस्त्रद्बह्लद्बश्रठ्ठ ष्श्रठ्ठह्लद्बठ्ठह्वद्गस्त्र द्बठ्ठ ह्लद्धद्ग ष्टश्रक्द्गठ्ठह्लह्मब् ठ्ठद्बक्द्गह्मह्यद्बह्लब् द्बठ्ठ ङ्खद्गह्यह्ल रूद्बस्त्रद्यड्डठ्ठस्त्रह्य, श्वठ्ठद्दद्यड्डठ्ठस्त्र ख्द्धद्गह्मद्ग द्धद्ग स्त्रद्बस्त्र द्धद्बह्य रूड्डह्यह्लद्गह्मज्ह्य द्बठ्ठ न्श्चश्चद्यद्बद्गस्त्र ष्टश्रद्वद्वह्वठ्ठद्बष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठह्य।

क्कड्डठ्ठद्मड्डद्भ ष्ठह्वढ्डद्गब् ह्यह्लड्डह्मह्लद्गस्त्र द्धद्बह्य ष्ड्डह्मद्गद्गह्म ड्डह्य ड्ड छ्वश्रह्वह्मठ्ठड्डद्यद्बह्यह्ल ख्द्बह्लद्ध ह्लद्धद्ग क्चक्चष्ट ङ्खश्रह्मद्यस्त्र स्द्गह्मक्द्बष्द्ग द्बठ्ठ रुश्रठ्ठस्त्रश्रठ्ठ ड्डठ्ठस्त्र ह्लद्धद्गठ्ठ द्वश्रक्द्गस्त्र ह्लश्र ह्लद्धद्ग ञ्जङ्क ञ्जश्रस्त्रड्डब् द्दह्मश्रह्वश्च, हृद्गख् ष्ठद्गद्यद्धद्ब, ढ्ढठ्ठस्त्रद्बड्ड। क्कड्डठ्ठद्मड्डद्भ द्बह्य ठ्ठश्रख् ड्ड हृश्रक्द्गद्यद्बह्यह्ल ड्डठ्ठस्त्र ड्ड स्ष्ह्मद्गद्गठ्ठश्चद्यड्डब् ङ्खह्मद्बह्लद्गह्म ढ्डड्डह्यद्गस्त्र श्रह्वह्ल श्रद्घ रूह्वद्वढ्डड्डद्ब।

---------यहां तक बॉक्स में लगाएं-------