रांची (ब्यूरो) । डीएवी हेहल पब्लिक स्कूल में सोमवार को वल्र्ड अर्थ डे मनाया गया। इस कार्यक्रम की थीम ग्रह बनाम प्लास्टिक। इस अवसर पर पृथ्वी के संरक्षण एवं समृद्धि के लिए शिक्षकों एवं बच्चों ने संकल्प लिया।
विद्यालय में बच्चों के द्वारा पृथ्वी संरक्षण एवं सम्वर्द्धन के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय अधिकारी एसके मिश्रा ने कहा कि पृथ्वी हमारी मां है और हम इसके पुत्र हैं, क्योंकि पृथ्वी ही सम्पूर्ण सृष्टि का आधार है। इसकी हरीतिमा को बनाए रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।
संरक्षण ही मूलाधार
उन्होंने कहा कि जलवायु एवं पृथ्वी का संरक्षण ही जीवन का मूलाधार है.अत: हमें इनकी शुद्धता बनाए रखना चाहिए। पृथ्वी दिवस की शुरुआत 22 अप्रैल 1970 को अमेरिका से हुई थी.जो आज पूरे विश्व में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को जागरूक होना होगा। आधुनिक जीवन एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के चकाचौंध में प्रकृति को नजर अंदाज कर हम आने वाली पीढ़ी के लिए जहर घोल रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के सुंदर आयोजन के लिए हर्ष व्यक्त किया.वहीं सीसीए कमिटी तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं को बधाई दी और कहा कि पृथ्वी दिवस के अवसर पर हम अपनी धरती माता की रक्षा का संकल्प लें। इस अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।