रांची (ब्यूरो) । फिरायालाल पब्लिक स्कूल में शनिवार को सीबीएसई बोर्ड के शिक्षकों के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। यह कार्यशाला सीबीएसई पटना क्षेत्र के शिक्षकों के क्षमता निर्माण कार्यक्रम के तत्वावधान में स्ट्रेस मैनेजमेंट विषय पर आधारित था। इसमें पटना रीजन के विभिन्न स्कूलों से लगभग 93 शिक्षकों ने प्रतिभाग लिया। क्षमता निर्माण कार्यक्रम के संदर्भ में प्राचार्य नीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम से शिक्षकों के बीच साझेदारी बढ़ती है।
परिणामों में सुधार
साथ ही छात्रों के परिणामों में सुधार लाने, विद्यालय में सीखने-सिखाने और नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए शिक्षक क्षमता का निर्माण एक महत्वपूर्ण रणनीति है। शिक्षक क्षमता से तात्पर्य उस ज्ञान कौशल और स्वभाव से है जो शिक्षकों को प्रभावी निर्देश की योजना बनाने, वितरित करने और उस पर विचार करने में सक्षम बनाता है।
आज के कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन थे- श्री रास बिहारी राय और श्री कृषाणु नाग। इन दोनों संसाधकों ने अपनी विद्वत्ता और वाक्पटुता से तनाव के कारण और निवारण की विस्तृत चर्चा की। कई तथ्य एवं स्रोतों की सहायता से विद्यार्थियों में होने वाले तनाव के कारणों के साथ साथ अभिभावकों एवं शिक्षकों को उनसे निपटने के उपायों के बारे में भी बिन्दुवार बातें कही। कार्यशाला संपन्न होने पर शिक्षकों में नई उर्जा का संचार स्पष्ट दिखाई दे रहा था।
विद्यालय प्रबंधन ने रास बिहारी राय और कृषाणु नाग का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। सीनियर सेक्शन इंचार्ज हनीत एवं जूनियर सेक्शन इंचार्ज प्रेरणा मुंजाल ने दुशाला भेंट कर सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन रीति ने दिया।