रांची (ब्यूरो) । मारवाड़ी ब्राह्मण महिलाओं के लिए सावन सिंधारा महोत्सव का आयोजन रविवार को आयोजित किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने उदघाटन किया। तत्पश्चात गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। महुआ माजी को सभा के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा एवं निवर्तमान अध्यक्ष रविशंकर शर्मा ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। सभा के मंत्री किशन लाल शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया.सभा के कोषाध्यक्ष श्री श्याम सुंदर गोवला, उपमंत्री महेन्द्र शर्मा, प्रदीप शर्मा, अंकेक्षक अमित शर्मा कार्यकारिणी सदस्य धर्मचंद शर्मा, चेतन माटोलिया, विनय जोशी सहित अन्य सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में पारम्परिक परिधान में सज-धज कर महिलाओं ने हिस्सा लिया और कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिए।
इनका रहा योगदान
महिला सदस्यों के बीच नृत्य, गीत एवं अन्य कई प्रतियोगिताएं भी हुई। चंद्रलता, जैस्मिन ज्योति, सुधा शर्मा एवं नेहा पटवारी ने जजों की की भूमिका अदा की। पिंकी शर्मा, तनूजा शर्मा, अंजू शर्मा, सुनिता शर्मा, अन्नू शर्मा अनिता शर्मा, ममता शर्मा, बीना शर्मा प्रभा शर्मा सुनिता शर्मा पायल शर्मा ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। कार्यक्रम को भव्य रूप से संपन्न कराने के लिए कार्यक्रम संयोजक कमल शर्मा (कल्लू) एवं सुनील शर्मा (मुन्ना) का विशेष योगदान रहा। रंगारंग कार्यक्रम के पश्चात अल्पाहार का लुत्फ सभी उपस्थित सदस्यों ने उठाया।