रांची (ब्यूरो) । श्रीराम जन सेवा महावीर समिति चायबगान कालीनगर नामकुम कि ओर से रामनवमी के दिन हजारों की संख्या में महिलाएं, बच्चे व युवाओं के द्वारा भव्य झांकी निकालकर अखाड़ा में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान कालीनगर स्थित मैदान में भव्य हनुमान पूजा-अर्चना कर झंडा लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया।
झांकी निकाली जा रही
समिति के सदस्य संजीव सिंह, राकेश सिंह व दुर्गा शंकर झा ने बताया कि पिछले कई वर्षो से समिति कि ओर से भव्य झांकी निकली जा रही है, लेकिन इस वर्ष हजारों की संख्या में महिलाएं, बच्चे व युवा गाजे-बाजे के साथ भगवान राम व हनुमान के वेश-भूषा में अखाड़ों में शामिल होकर आर्कषण का केंद्र बनेंगे। इस मौक पर पंचानंद राय, शभु कुमार राजेश सिंह, चंद्रमनी सिंह, बबलू कुमार, अनिल कुमार, मंतोष राय, कमलेश सिंह, मनोरंजन सिंह, अरूण झा, शंभू वर्मा, कर्नल भगवान यादव, अरविन्द कुमार झा, विनय सिंह, के सिंह, कौशल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।