रांची (ब्यूरो) । पटेल बीएड कॉलेज काटमकुकु, लोधमा के सभागार कक्ष में विश्व महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन के उपलक्ष्य में सत्र 2022-2024 एवं 2023-2025 के विद्यार्थियों के बीच भाषण और कविता पाठ प्रतियोगिता कराया गया, जिसमें भाषण प्रतियोगिता में क्रमश: निलेश फस्र्ट, कुशल अमित सेकेंड और सत्यनारायण थर्ड रहे। वहीं कविता प्रतियोगिता में क्रमश: फस्र्ट प्रियंका, जुलशन सेकेंड और मोनिका रैना थर्ड रहे। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या एवं सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
फातमा कॉलेज में ब्लड डोनेशन कैंप
फातमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन गुरुवार को फातमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, रांची में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस अवसर पर कॉलेज सचिव एम आलम ने कहा कि रक्तदान महान काम है। कॉलेज प्रबंधन भविष्य में भी इसी तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन करता रहेगा। कॉलेज प्राचार्या डॉ मौसमी कुमार ने छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया और रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस शिविर में करीब 50 से अधिक बच्चों सहित कॉलेज के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ शामिल थे। नागरमल मोदी सेवा सदन, रांची के टीम ने 17 यूनिट रक्त एकत्रित किया। शिविर में भाग लेने वाले डॉक्टर, डॉ एसके सिंह ने रक्तदान से संबंधित अनेक तरह के भ्रग को दूर किया और विद्यार्थियों को रक्तदान देने के लिए जागरूक किया। शिविर को सफल बनाने में सुमन टोप्पो, सहायक प्रध्यापक एवं नागरमल मोदी सेवा सदन के डॉ एसके सिंह व उनकी टीम ने पूरा सहयोग दिया।