रांची (ब्यूरो) । गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का पावन प्रकाश पर्व मनाया गया। इस उपलक्ष्य में सजाए गए दीवान की शुरुआत स्त्री सत्संग सभा द्वारा जिथे बाबा पैर धरे पूजा आसन थापन होआशबद गायन से हुई। तत्पश्चात गुरुद्वारा कडरू साहब के हजूरी रागी यात्रा भाई गुरविंदर सिंह जी ने जिऊ पारब्रह्म चित आइया सो घर दय वसाइयाएवं तहीं परकाश हमारा भयो पटना शहर विखे भव लयोशबद गायन किया।
साध संगत को बताया
गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेन्द्र सिंह ने कथा वाचन कर गुरु गोविंद सिंहजी की जीवनी और उनके चार साहबजादों के बलिदान के बारे में साध संगत को विस्तार से बताया।
हजूरी राजी जत्था भाई महिपाल सिंह जी ने सूरा सो पहचानिए जो लड़े दीन के हेत एवं वाहो वाहो गोबिंद सिंह जी,कलगियां वाले गोविंद सिंह जीजैसे शबद गायन कर साध संगत को गुरवाणी से जोड़ा।
प्रकाश पर्व के उपलक्ष में रखे गए श्री अखंड पाठ साहिब जी का भोग रात 12 बजे हुआ.बधाई का शबद भाई महिपाल सिंह जी द्वारा पढ़ा गया। अनंद साहब के पाठ,अरदास,हुकमनामा एवं कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ दीवान के समाप्ति रात 12.30 बजे हुई। दीवान समाप्ति के उपरांत साध संगत के लिए प्रशाद वरताया गया।
नगर कीर्तन में शामिल
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि रांची से गए श्रद्धालुओं का जत्था पटना साहिब में नगर कीर्तन में शामिल हुआ.गाय घाट गुरुद्वारे से सिख श्रद्धालुओं द्वारा पांच प्यारे और पांच निशानची की अगुआई में एक भव्य नगर कीर्तन निकाला गया,जो नगर भ्रमण करता हुआ देर शाम पटना साहिब तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचा.नगर कीर्तन में रास्ते भर श्रद्धालु फेरी की शक्ल में शबद गायन करते हुए श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचे.सत्संग सभा की कीर्तन मंडली ने सुरा सो पहचानिए जो लड़े दीन के हेतएवं कर किरपा तेरे गुण गांवां तथा राजन के राजा महाराजन के महाराजा तुम हो जैसे कई शबद गायन कर साध संगत को गुरवाणी से जोड़ा। गुरुनानक सेवक जत्था द्वारा इस मौके पर नाश्ते के लंगर का शिविर भी लगाया गया। नगर कीर्तन में अर्जुन देव मिढ़ा,सुरेश मिढ़ा,हरगोविंद सिंह,चरणजीत मुंजाल,अनूप गिरधर,मनीष मिढ़ा,इंदर मिढ़ा,रमेश पपनेजा,हरिश मिढ़ा,पंकज मिढ़ा,सूरज झंडई,रौनक ग्रोवर,रमेश तेहरी,आशु मिढ़ा,नवीन मिढ़ा,उमेश मुंजाल,नीरज सरदाना,मोहित मुंजाल,चंदन गिरधर,हरिश तेहरी,शीतल मुंजाल,मंजीत कौर,रेशमा गिरधर,नीतू किंगर समेत अन्य शामिल हुए।