रांची (ब्यूरो) । चिरंजीवी कॉन्सेप्ट स्कूल, होचर,कांके ने कक्षा नौ और 11वीं के छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक भ्रमण सह एक्सपीरियंशियल लर्निंग यात्रा का आयोजन किया। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को ओरमांझी स्थित वाटर प्यूरीफायर एंड पैकेजिंग प्लांट एबी बेवरेज ले जाया गया। ज्योति जल नाम से बनने वाले इस बोतलबंद पानी के प्लांट के महाप्रबंधक तथा संचालक ओ पी वैद्य ने भूमि के अंदर के पानी को पीने योग्य बनाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे में बच्चों को जानकारी दी तथा बताया कि इन प्रक्रियाओं में ऑटोमैटिक मशीनें किस तरह काम करती हैं। पानी के बोतल बनाने की प्रक्रिया को बच्चों ने बहुत रुचि के साथ देखा और समझा।
सांइस सिटी, चिरौंदी गए
कक्षा छह, सात और आठ के बच्चों को सांइस सिटी चिरौंदी ले जाया गया जहां बच्चों ने विज्ञान के तथ्यों को समझने के भौतिक विज्ञान से संबंधित भ्रमों के पीछे के कारणों को भी समझा। वहां बच्चों ने प्रागैतिहासिक जानवरों के मॉडल तथा झारखण्ड के मुख्य खनिज कोयला के खदान का मॉडल भी देखा। वहां चलने वाले तारामंडल के शो में बच्चों ने सौर्यमंडल के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।