रांची(ब्यूरो)। सिटी में लोगों को गर्मी में पानी की दिक्कत ना हो, इसके लिए रांची नगर निगम ने शहर में गर्मी से निपटने को लेकर एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। इसके तहत गर्मी में पानी की सप्लाई की तैयारी की जा रही है। टैंकर से जरूरतमंदों को पानी की सप्लाई की जाएगी, इसके लिए रांची नगर निगम ने 4 हजार लीटर की कैपासिटी वाले 20 नए टैंकर की खरीदारी की है। वहीं पुराने टैंकरों को भी दुरुस्त करा लिया गया है, जिससे शहर को पानी की सप्लाई की जाएगी।
लोगों को मिलेगा साफ पानी
गर्मी के दिनों में जल संकट से निपटने के लिए निगम स्वच्छ जलापूर्ति की जरूरत को देखते हुए नगर निगम ने यह कदम उठाया है। आम नागरिकों को और भी बेहतर और स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के उदेश्य से इन टैंकरों की खरीदारी की गई है। इन टैंकरों से फ्री में पानी की सप्लाई की जाएगी। पहले चरण में निगम को 5 टैंकर सौंपे गए हैं, एक सप्ताह के अंदर बाकी टैंकर भी निगम के हवाले हो जाएंगे।
हैंडपंप व मोटर की होगी रिपेयरिंग
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल निगम के 55 पानी टैंकरों की मरम्मत कराई गई है। इसके अलावा किराये पर 20 अतिरिक्त टैंकरों की भी व्यवस्था की गई है। निगम क्षेत्र में लगे करीब 2500 हैंडपंप की दोबारा जांच के आदेश दिए गए हैं, इसके अलावा निगम क्षेत्र में लगे 1800 मोटर्स की मरम्मत का काम भी चल रहा है।
सप्लाई पानी देता है धोखा
रांची के करीब 72 हजार घरों में सप्लाई वाटर कनेक्शन है। लेकिन गर्मी शुरू होते ही सप्लाई का पानी भी समय पर नहीं आता है। आने वाले दिनों में जुडको के सहयोग से सभी घरों तक पानी पहुंचे, इसकी व्यवस्था की जा रही है, लेकिन इस व्यवस्था को धरातल पर उतारने में अभी समय लगेगा। इसलिए उससे पहले जो भी व्यवस्थाएं की जा सकती हैं, उन पर ठीक से काम करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। रांची में कुल 53 वार्ड हैं और इनमें सैकड़ों मोहल्ले हैं। गर्मी आते ही करीब 15 मुहल्लों को ड्राई जोन घोषित कर दिया जाता है। ऐसे में गर्मी आने से पहले ही नगर निगम पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था में जुट जाता है।
मुख्य सचिव ने भी दिया है आदेश
गर्मी के मौसम में पानी की समस्या न हो, इसको लेकर मुख्य सचिव ने भी निर्देश दिया है। नगर निकायों को पेयजल संकट से निपटने के लिए कंट्रोल रूम बनाने और टोल फ्री नंबर जारी करने का निर्देश दिया है। वहीं, रांची के रुक्का, कांके और हटिया डैम को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए जरूरी कार्रवाई करने को कहा गया है, जिन इलाकों में पाइपलाइन की सुविधा नहीं है, वहां टैंकर से पानी पहुंचाया जाएगा।
स्टेट व लोकल लेवल पर कंट्रोल रूम
राज्य एवं स्थानीय स्तर पर कंट्रोल रूम बनाकर टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा, जहां गर्मी के दिनों में किसी भी तरह की परेशानी होने पर लोगों को तत्काल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। रांची नगर निगम में भी कॉल सेंटर बनाया जाएगा।