रांची (ब्यूरो) । रांची यूनिवर्सिटी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान (2.0) के समापन समारोह के अवसर पर सम्मान समारोह सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन आरयू के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में किया गया$ समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने रांची विश्वविद्यालय के

एनएसएस के द्वारा मतदाता जागरूकता अंतर्गत किए जा रहे प्रयासों की सराहना की एवं सभी से मतदान करने की अपील की$ उन्होंने कहा कि सभी पहले स्वयं मतदान करने एवं दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने की सलाह दी$ उन्होंने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान प्रक्रिया में भाग लेना अति आवश्यक है एवं एक नागरिक के रूप में मतदान करना गर्व का विषय है और कर्तव्य बोध की भावना से इसका निर्वहन करना चाहिए$ सुखद और समृद्ध भविष्य के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा युवा मतदाता है एवं युवाओं की सक्रिय भागीदारी से हम मतदान प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं।

यूथ करें वोट

कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने में एनएसएस स्वयंसेवकों की भूमिका अहम है$ देश युवा हाथों में रहे इसके लिए प्रत्येक युवाओं को मतदान करना चाहिए$ उन्होंने एनएसएस सेवकों से आह्वान किया कि वोट प्रतिशत को बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक करते रहें$ राज्य एनएसएस पदाधिकारी सह समन्वयक रांची विश्वविद्यालय डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि 30 अप्रैल से 21 मई तक राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, भाषण प्रतियोगिता, चित्रांकन प्रतियोगिता, रील मेकिंग, फोटोग्राफी, रंगोली, निबंध, क्विज, कविता एवं स्लोगन लेखन सहित रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट एवं अन्य सार्वजनिक क्षेत्रों में मतदाता जन सम्पर्क, कैंडल मार्च, प्रभात फेरी, साईकल रैली आदि कार्यक्रमों के माध्यम से व्यापक स्तर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया$ इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी स्वयंसेवकों को आज के इस समापन समारोह में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जा रहा है$