रांची (ब्यूरो) । रांची यूनिवर्सिटी की एनएसएस एवं स्वीप के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान (2.0) के अंतर्गत रविवार को 20 वें दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता के अंतर्गत बिरसा मुंडा हवाई अड्डा, रांची एवं रांची रेलवे स्टेशन परिसर में मतदाता संपर्क कार्यक्रम आर यू के एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ कुमुद कला मेहता, डॉ कुमारी उर्वशी, डॉ कुमारी भारती सिंह, डॉ किशोर सुरीन की देख रेख में अभियान चलाया गया। अभियान के शुरू में एनएसएस के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि हमलोगों के द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान की प्रशंसा सभी लोग कर रहे हैं।

संतुष्टि का भाव होगा

उन्होंने कहा कि आम मतदाताओं को जागरूक करना बहुत बड़ा कार्य है एवं सभी के प्रयास से मतदान प्रतिशत में वृद्धि होती है तो एक संतुष्टि का भाव प्रदर्शित होगा। आज के मतदाता संपर्क अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवकों को दो समूह में विभाजित कर हवाई अड्डा एवं रांची रेलवे स्टेशन हेतु रवाना किया गया। रांची हवाई अड्डा पर एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कुमुद कला मेहता, डॉ कुमारी उर्वशी, डॉ कुमारी भारती सिंह के साथ एन एस एस के स्वयंसेवक क्रमश: दिवाकर, सुरभि, रिकेष, राहुल ,उज्ज्वल, विनय मुंडा, खुशी, रेहान, स्वरा, श्रुति, अनिशा, क्षणिका, अंगिता, निक्की, ओसीन, सुष्मिता, राजवीर, अंजली आदि शामिल हुए। वहीं रांची रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ किशोर सुरीन के साथ एनएसएस के स्वयंसेवक पुरुषोत्तम,अंकित,अमन, संकल्प, कनिष्क, अमित, ऋषि, आदित्या, आया आदि शामिल रहें। एनएसएस के इस संपर्क अभियान में रांची लोकसभा के चुनाव तिथि 25 मई के लिए सूचना कार्ड आम मतदाताओं के बीच वितरित की गई।