रांची (ब्यूरो) । धुर्वा स्थित योगदा सत्संग कॉलेज में सोमवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं मतदाता पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 170 से अधिक छात्र- छात्राओं ने उत्साह के साथ शिरकत की। कार्यक्रम का उद्देश्य मतदान से जुड़ी महत्वपूर्ण पहलुओं से भावी मतदाताओं को रु-ब-रु करना था। कार्यक्रम में लोकतंत्र को सशक्त बनाने में युवाओं का योगदान और उनकी ज़िम्मेदारी पर विशेष चर्चा हुई।

अपडेट के लिए जरूरी

कार्यक्रम के दौरान मतदाता पंजीकरण, पंजीकृत मतदाताओं का नाम, पता एवं फोटो अदि के अपडेट के लिए जरूरी प्रपत्र तथा उपलब्ध ऑनलाइन और ऑफलाइन सुविदाओं के बारे में जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं को वोटर हेल्पलाइन ऐप की विशेषताओं को समझाया गया।

युवाओं को चुनावी प्रक्रिया में शामिल करने हेतु कॉलेज के चुनावी साक्षरता क्लब के सदस्यों को अपने आसपास के लोगों को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही साथ क्लब के सदस्यों को बुज़ुर्गों, दिव्यांग एवं अन्य छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष ध्यान देने को कहा गया।