संडे को दोपहर बाद करीब तीन बजे इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम्स रांची पहुंचीं। इस दौरान अपने फेवरेट प्लेयर्स को देखने के लिए होटल रैडिशन ब्लू के बाहर फैन्स जुटे थे।

दो घंटे से खड़े थे इंतजार में
फैन्स दो घंटे से होटल के बाहर इंतजार कर रहे थे। कडरू के रोहन दोपहर एक बजे से ही अपने फ्रेंड्स के साथ रैडिशन ब्लू के गेट के बाहर रोड पर खड़े थे। रोहन के कुछ फ्रेंड्स एयरपोर्ट पर भी प्लेयर्स को देखने के लिए पहुंचे थे। रोहन सभी से फोन पर बात कर रहे थे और पूछ रहे थे कि टीम के प्लेयर्स एयरपोर्ट से होटल के लिए निकले या नहीं।

इशांत से नाराज दिखे लोग
होटल रैडिशन ब्लू में जैसे ही इंडियन टीम के प्लेयर्स बस से उतरे, फैन्स हाथ हिलाकर और आवाजें लगाकर उन्हें ग्रीट करने लगे। सबसे पहले धवन बस से उतरे। उनके बाद दूसरे प्लेयर्स उतरकर होटल के अंदर जाने लगे। फैन्स ने सबका जोरदार स्वागत किया। हालांकि, सैटरडे को हुए मैच में मिली हार के कारण इशांत शर्मा के प्रति कमेंट्स के जरिए लोगों ने नाराजगी भी जताई।