रांची (ब्यरो) । विकास विद्यालय,रांची ने अपने परिसर में शिक्षक दिवस 2024 का आयोजन किया जिसमें सभी शिक्षक तथा विद्यार्थियों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। हमारे देश में शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है,जो कि हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती हैं। इस अवसर पर विकास विद्यालय रांची ने अपने विशाल सेंट्रल डाइनिंग हॉल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिसमें विद्यालय के शिक्षकों की मेहनत और समर्पण को सम्मानित किया गया।
विभिन्न प्रकार के प्रदर्शन
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य, विद्यार्थी, शिक्षक तथा सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा अपने शिक्षकों के लिए विभिन्न प्रकार के प्रदर्शन भी किए गए। जिसमें नृत्य, नाटक,गायन तथा भाषण जैसे अन्य कई प्रदर्शन सम्मिलित थे। कार्यक्रम में स्कूल के प्राधानाचार्य डॉ पीएस कालरा ने विद्यालय के अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक दिवस हमारे लिए एक महत्वपूर्ण अवसर हैं,जब हम अपने शिक्षकों को सम्मानित करते हैं। हमारे शिक्षक हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं तथा सदैव उचित मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।