रांची(ब्यूरो)। लहराते देखे हैं हमने, श्याम निशान हजारोंभजन से हरमू स्थित श्याम मंदिर गुंजायमान हो रहा था। मौका था श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में फाल्गुन माह की विजया एकादशी के अवसर पर रात 9:30 बजे से विशेष एकादशी कीर्तन का। संगीतमय भजन संकीर्तन के बीच खाटूधाम जाने वाले पवित्र निशानों का पूजन स्थापना तथा जागृत करने का पवित्र धार्मिक अनुष्ठान भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। विशेष भजन संकीर्तन देर रात तक चलता रहा और इन भजनों ने श्रद्धालु झूमते रहे। मंडल के श्रवण ढानढनिया, श्याम सुंदर शर्मा, सलज अग्रवाल, सोनू साकेत ढानढनिया, अनुज मोदी, गौरव अग्रवाल मोनू ने भक्तों को अपने भजनों से झुमाया।
श्रीश्याम प्रभु का विशेष श्रृंगार
इससे पूर्व दिव्य मनोहारी आलौकिक विशेष श्रृंगार किया गया। कोलकाता, बेंगलुरु एवं बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों से मंगाए गए पीला गुलाब, लाल गुलाब, रजनीगंधा, तुलसी दल, स्टार लाल, गेंदा, पीला गेंदा की मोटी-मोटी मालाओं से बाबा श्याम का अनुपम संध्या श्रृंगार किया गया। राजीव रंजन मित्तल व कविता मित्तल ने श्री गणेश पूजन करके खाटू नरेश की अखंड ज्योति प्रज्वलित कर घी गिरिगोला प्रसाद फल पंचमेवा, मगही पान का भोग लगाकर अखंड ज्योति में आहुति देकर खाटूधाम जाने वाले श्याम प्रेमियों की मनोकामना पूर्ण हो, ऐसी कामना के साथ बाबा दरबार में मत्था टेका।
निशान शोभायात्रा 18 को
रविशंकर अग्रवाल के परिजनों द्वारा मंदिर में निर्मित बुंदिया की सवामनी एवं केसरिया पेड़ा का प्रसाद भोग अर्पित किया गया। अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, रौनक पोद्दार, अभिषेक सरावगी, रोशन खेमका, दिनेश अग्रवाल, कृष्ण शर्मा, निखिल नारनौली आदि उपस्थित थे। निशान ध्वज यात्रा पर अटूट आस्था फाल्गुन माह में 10 लाख से ज्यादा निशान खाटू के श्री श्याम मंदिर में चढ़ाए जाते हैं। महामंत्री नारसरिया ने आगे बताया कि जो लोग किसी कारण से खाटू नहीं जा पाते हैं वह अपने-अपने क्षेत्र के मंदिर में निशान चढ़ाते हैं। हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में 18 मार्च को निशान शोभा यात्रा के दौरान निशान चढ़ेंगे, जिसकी यात्रा मारवाड़ी भवन हरमू रोड से प्रारंभ होगी।
विजया एकादशी पर संगीतमय संकीर्तन किया गया
अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में 6 मार्च को विजया एकादशी पर्व अत्यन्त श्रद्धा व भक्तिपूर्ण वातावरण में मना। श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र (बागा) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर विभिन्न प्रकार के ताजे व खुशबूदार फूलों से अलौकिक श्रृंगार किया गया। मन्दिर में विराजमान शिव परिवार व हनुमान जी का भी विशेष श्रृंगार किया गया। फाल्गुन मास में खाटू धाम (राजस्थान) स्थित श्री श्याम मन्दिर में अर्पित किए जाने वाले निशानों (ध्वजा) की विधिवत पूजन मण्डल के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश बगला व मंत्री धीरज बंका द्वारा किया गया। मन्दिर में भक्तों के दर्शनार्थ हेतु निशान ( ध्वजा ) 9 मार्च तक स्थापित रहेंगे। रात्रि 9 बजे श्री श्याम देव की पावन ज्योत प्रज्वलित कर श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा गणेश वन्दना के साथ संगीतमय संकीर्तन का किया गया।