रांची (ब्यूरो) । रांची विमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ सुप्रिया के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना, रांची विमेंस कॉलेज, रांची की इकाई एक की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ कुमारी उर्वशी तथा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को वन महोत्सव सप्ताह के कार्यक्रम एक वृक्ष मां के नाम के तहत महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्य किया। एक जुलाई से सात जुलाई तक चलने वाला वन महोत्सव एक ऐसा त्योहार है जिसकी शुरुआत 1950 के दशक में तत्कालीन और पहले केंद्रीय कृषि मंत्री केएम मुंशी ने नागरिकों में पर्यावरण संबंधी जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने और वनों की कटाई से निपटने के लिए की थी।
रील मेकिंग कॉम्पटीशन
कार्यकर्ताओं ने रील मेकिंग प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण रहा। पौधरोपण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीक्षा कुमारी, द्वितीय स्थान आकांक्षा तथा तृतीय स्थान तनिष्क मिश्रा को मिला। रील मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विशाखा कुमारी, द्वितीय स्थान पर दीक्षा कुमारी, तृतीय स्थान पर आकांक्षा रहीं। वन महोत्सव सप्ताह के तहत आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में 20 कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।