रांची (ब्यूरो) । सुरेन्द्रनाथ सेंटेनरी स्कूल के विद्यार्थियों ने इको क्लब के तत्वावधान में वन महोत्सव सप्ताह (1 जुलाई से 7 जुलाई) को उत्साह और जोश के साथ मनाया। इस वर्ष का थीम एक पेड़ लगाओ, एक वादा करो था। इस कार्यक्रम में पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने वाली विभिन्न गतिविधियां शामिल थीं। समारोह की शुरुआत सभा में पर्यावरण की रक्षा और पोषण करने की शपथ के साथ हुई। पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने समर्थन के प्रतीक के रूप में पूरे विद्यालय के स्टाफ ने हरे रंग की पोशाक पहनी थी। नन्हे विद्यार्थियों (प्री नर्सरी से पांचवीं) ने पेंटिंग प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी और पौधों को पानी देने जैसी गतिविधियों में भाग लिया।

रक्षा सूत्र बांधा

विद्यार्थियों ने अलग-अलग पौधों और पेड़ों की वेशभूषा धारण की और अपने स्वयं के बनाए बैज प्रदर्शित करते हुए रैंप पर चले। उन्होंने परिसर में पौधों को रक्षा सूत्र भी बांधा और एक-दूसरे को पौधे उपहार में दिए। सीनियर छात्रों (छठी से बारहवीं तक) ने पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता, माइम प्रदर्शन और स्थायित्व के लिए वनों का महत्व पर एक विशेषज्ञ वार्ता में भाग लिया। उन्होंने एक वृक्षारोपण अभियान और भाषण और गीत की एक विशेष सभा में भी भाग लिया। स्कूल की प्राचार्या समिता सिन्हा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के बीच पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना पैदा करना और स्थायी प्रथाओं को बढ़ावा देना है।