रांची (ब्यूरो) । एसआर डीएवी पब्लिक स्कूल, पुंदाग में विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक बनाने हेतु वन महोत्सव मनाया गया। पूरे एक सप्ताह के कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक गतिविधियां और प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं.इस कार्यक्रम के अंतर्गत एलकेजी से द्वितीय तक की कक्षाओं के बच्चों ने हरित दिवस मनाते हुए हरे - हरे परिधान धारण कर हरियाली फैलाने का संदेश दिया। उन्होंने पर्यावरण से संबंधित सुंदर - सुंदर चित्रकारी भी की। कक्षा तृतीय से पांच तक के विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण करके पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लिया। उसकी अगली कड़ी में कक्षा षष्ठ तथा सप्तम के विद्यार्थियों ने प्रकृति से संबंधित कविताओं का पाठ किया.कक्षा अष्टम तथा नवम के विद्यार्थियों के लिए पर्यावरण संरक्षण विषय पर स्वरचित कविता लेखन प्रतियोगिता रखी गई थी। मिश्र ने कहा कि पर्यावरण हमारे जीवन का मूल आधार है.आज हम पर्यावरण के साथ हुए दुर्व्यवहार का नतीजा ग्लोबल वार्मिंग के रूप में झेल रहे हैं। कहीं अतिवृष्टि से परेशानी हो रही है तो कहीं अनावृष्टि से.पहाड़ों पर भूस्खलन जान लेवा साबित हो रहा है।
देश का भविष्य बच्चों के कंधों पर
डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल,रांची में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.जिसमें कक्षा दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के साथ विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाले लगभग 170 विद्यार्थियों को विद्यालय की तरफ से स्मृति चिन्ह,प्रशस्ति पत्र मुख्यातिथि डॉ जेबी पांडेय (सेवानिवृत्त हिंदी विभागाध्यक्ष,रांची विश्वविद्यालय,रांची) एवं विशिष्ट अतिथि एमके सिन्हा, प्राचार्य सह-सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डीएवी पब्लिक स्कूल्स झारखं्रड जोन-बी एसके मिश्रा, प्राचार्य सह-सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डीएवी पब्लिक स्कूल्स झारखण्ड जोन-जे ने किया.मुख्यातिथि डॉ पांडेय ने कहा कि हमारे समाज,रा'य व राष्ट्र का भविष्य ब'चों के मजबूत कंधों पर टिका है।
प्रोत्साहित करना है
इस प्रतिभा सम्मान समारोह का उद्देश्य बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना है। इस तरह के सम्मान से बच्चे प्रोत्साहित होते हैं एवं उनमें आत्मबल बढता है। विशिष्ट अतिथि एमके सिन्हा ने कहा कि मन में उत्साह हो तो, कोई हरा नहीं सकता है.उन्होंने यह भी कहा कि हार को दिल में और जीत को दिमाग में कभी नहीं बैठाना चाहिए.क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। विद्यालय के प्राचार्य एस के मिश्रा ने कहा जीवन में सफल होने के लिए,आपको लक्ष्य निर्धारित करने और उसके प्रति दृढ़ संकल्प के साथ काम करने की आवश्यकता है।