रांची (ब्यूरो) । शनिवार को श्री महावीर मंडल रांची महानगर के द्वारा श्री रामनवमी महोत्सव 2024 को सफल और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए महानगर अध्यक्ष कुणाल अजमानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल रांची डीसी राहुल सिन्हा, वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा, एसडीओ उत्कर्ष कुमार एवं एडीएम राजेश्वर आलोक से मिल कर रामनवमी में होने वाले मुख्य समस्याओं से अवगत कराया।
ज्ञात हो कि 10 अप्रैल को श्री महावीर मंडल रांची महानगर के द्वारा रांची के लगभग 211 प्रमुख अखाडा और मंडलों की बैठक एवम सम्मान समारोह का आयोजन चैंबर भवन में किया गया था, जिसमें मुख्य रूप से बूटी मोड, चौक से कोकर चौक, बडागांई चौक, डांगरा टोली चौक से कांटाटोली चौक, लोवाडीह चौक, चुटिया से कर्बला चौक, चर्च रोड, गूदड़ी चौक, काली स्थान होते हुए दलपट्टी चर्च रोड चौक, लेकरोड से हिंदपीढी सेकेंड स्ट्रेट थर्ड स्ट्रेट रोड से बंसी चौक समेत विभिन्न क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था बहाल करने की आवश्यकता है।
खराब सडक़ों की मरम्मति
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सभी स्थानों पर पर्याप्त लाइट लगाने एवं खराब सडक़ों को तत्काल सही करने की जरूरत हैं। साथ ही ड्रोन से सभी पर नजर रखने की जरूरत हैं ताकि कोई भी असामाजिक तत्व अपने नियत में कामयाब न हो सके। मौके पर डीसी ने महानगर के कार्यों की सराहना करते हुए सभी मांगों पर साकरात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। मौके पर महानगर के अध्यक्ष कुणाल अजमानी, संयोजक डॉ दिलीप सोनी, श्यामा नंद पांडेय, बादल सिंह, रोहित पांडेय, देवेश अजमानी, अमन सिंह, चिरंजीवी, महेश सोनी, शुभु प्रसाद एवं तमाम मंडल के लोग उपस्थित रहे।