रांची (ब्यूरो) । इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तत्वावधान में बहु बाजार बसर टोली स्थित इमा कराटे स्टूडियो में ब्लैक बेल्ट सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पिछले दिनों ब्लैक बेल्ट कराटे ग्रेडिंग में सफल रहे कराटे खिलाड़ी उमा शंकर महतो को ब्लैक बेल्ट दूसरी डान से इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा ने नवाजा। मौके पर शिहान सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि उमाशंकर महतो पिछले 15 वर्षों से प्रशिक्षण ले रहे हैं और अपनी काबिलियत के बल पर इन्होंने दूसरी डान की उपाधि को प्राप्त की है। इस अवसर पर इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के अध्यक्ष संसाइ अनिल किस्पोट्टा, राकेश तिर्की, कुंदन उरांव आदि उपस्थित थे
इनर व्हील ने डॉ इशानी को किया सम्मानित
इनर व्हील रांची साउथ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बुढमू में डॉ इशानी को सम्मानित किया गया। उन्होंने गांव से आए लोग का उपचार किया। मौके पर रिम्स और सदर अस्पताल के डॉक्टर्स भी मौजूद थे। इस अवसर पर पांच कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें कुपोषण, सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर पर लोगों को जागरूक करना शामिल है। इस मौके पर ब्लड डोनेशन कैम्प भी लगाया गया, जो सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के द्वारा आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम क्लब की सदस्य ज्योति ने आयोजित कराया। मौके पर कांति पांडेय, नीलम, अंजना, ज्योति, सुषमा समेत अन्य मौजूद थे।