RANCHI : इसे सेल्फी की दीवानगी कहें या फिर सेल्फ ऑब्सेशन। (शौक के लिए जानी की बाजी लगाना) युवाओं में ऐसी सनक पैदा हो रही है, जो उनकी जान की दुश्मन बनती जा रही है। गुरुवार की दोपहर दो बजे के करीब सेल्फी के चक्कर में ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा हुआ। जोन्हा फॉल में सेल्फी लेने के चक्कर में दो युवकों का पैर कुछ ऐसा फिसला कि वे फॉल के पानी में समा गए हालांकि, उनके साथ गई दोनों युवतियों को स्थानीय युवकों की मदद से बचा लिया गया। मरने वालों युवकों की पहचान लोअर बाजार के फतुल्ला मस्जिद के पास रहने वाले समीर विश्वकर्मा (18) और कोकर के बैंक कॉलोनी में रहने वाले दिव्यायन भट्टाचार्य (18) के रूप में हुई है।

दोनों थे घर के इकलौते चिराग

समीर विश्वकर्मा और दिव्यायन भट्टाचार्य अपने-अपने घर के इकलौते बेटे थे। समीर विश्वकर्मा मारवाड़ी कॉलेज में व दिव्यायन सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल में 12वीं कक्षा का स्टूडेंट था। बचाई गईं युवतियां सेंट जेवियर कॉलेज में बारहवीं की छात्रा हैं। इस घटना के बाद से मृतक के परिजन सदमें में हैं। इकलौते बेटे को खोने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि उनके घर का चिराग अब इस दुनिया में नहीं रहा।

पत्थर से पैर फिसला, समा गए पानी में

गुरुवार को समीर विश्वकर्मा और दिव्यायन अपनी महिला मित्रों के साथ बाइक और स्कूटी से घूमने के लिए अनगड़ा स्थित जोन्हा फॉल गए थे। यहां वे एक ऊंचे पत्थर पर खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे। इसी बीच अचानक पानी का बहाव तेज हो गया। बहाव से बचने के लिए सभी एक दूसरे का हाथ पकड़ दूसरे सुरक्षित पत्थर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान समीर का पैर फिसला और वह पानी में जा गिरा। उसे बचाने के लिए एक युवती ने भी छलांग लगा दी। अपने दोंनों दोस्तों को डूबता देख दिव्यायन ने भी छलांग लगा दी। हालांकि, पानी की गहराई कम थी, लेकिन प्रवाह तेज होने से दोनों युवक बह गए।

युवकों ने दिखाया साहस, युवतियों की बचाई जान

इस दौरान युवक सूरज साहू, विवेक साहू, गौतम साहू, सीताराम साहू, नदीम अहमद व पंकज गुप्ता भी बगल में खड़े होकर फॉल का नजारा ले रहे थे। डूब रहे इन युवकों को देख इन्होंने सबसे पहले उनके साई एक युवती को ने पानी में छलांग लगाने से रोका। इसके बाद साहस दिखाते हुए पानी में डूब रही एक युवती को बचाया। लेकिन, इस दौरान दोनों युवक पानी में कहीं गुम हो गए। ऐसे में इन युवकों ने अनगड़ा पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दोनों युवकों का शव बरामद किया गया।