--अपर बाजार स्थित पुष्पांजलि और निर्मलांजली कपड़ा दुकानों पर कार्रवाईको किया गया सील
--शराब दुकान को नोटिस और हेयर क¨टग सैलून भी किया गया सील
रांची : अपर बाजार में शटर गिराकर कपड़े की बिक्री की जा रही थी। दुकान में खरीदार भी थे। स्टेट टैक्स अफसर साउथ सर्किल संजीव कुमार सिन्हा ने गुप्त सूचना के आधार पर अपर बाजार स्थित सुरेश बाबू स्ट्रीट में पुष्पांजलि और निर्मलांजली कपड़ा दुकानों की जांच की। जांच के क्रम में दोनों ही दुकानों का शटर गिरा हुआ पाया गया, परन्तु दुकान के अंदर खरीदार मौजूद थे। कपड़े की खरीद बिक्री का काम हो रहा था। दोनों दुकानों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर सील किया गया। दुकानों को सील करने के उपरांत दोनों ही कपड़ा दुकान के मालिकों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई। पुष्पांजलि कपड़ा दुकान के मालिक अनुज सरावगी और निर्मलांजली दुकान के मालिक अशीष महेश्वरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
शराब दुकान को नोटिस
परिक्ष्यमान उप समाहर्ता मनीष कुमार ने जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत सेक्टर 2 स्थित शराब दुकान को भी नोटिस दिया गया। दुकान के मालिक श्रवण कुमार को नोटिस दिया गया। वहीं कांटाटोली स्थित खुले हुए हेयर क¨टग सैलून दुकान को भी नोटिस देने के बाद सील कर दिया गया। शहर में अलग-अलग स्थानों पर कोविड-19 संबंधित दिशा निर्देशों के अनुपालन और बिना मास्क चलने वाले लोगों की जांच को लेकर अभियान चलाया गया। थानावार तैनात मजिस्ट्रेट ने भी लोगों को जागरूक किया। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों ने थाना अंतर्गत पड़ने वाले बाजार/ दुकान/ प्रतिष्ठान में जाकर कोविड-19 अनुरूप उचित व्यवहार के अनुपालन की जांच की।