रांची (ब्यूरो) । अरगोड़ा-कटहल मोड़ रोड स्थित सेंट माइकल्स पब्लिक स्कूल, न्यू अशोक नगर, रांची के प्रांगण में स्वतंत्रा सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 127 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ दीपक कुमार सिन्हा, रामाकांत प्रसाद, सुषमा सिन्हा के साथ-साथ सभी शिक्षकों ने श्रद्धा सुमन पुष्पांजलि अर्पित किया।
सिविल सेवा छोड़ दी
स्कूल के निदेशक डॉ दीपक कुमार सिन्हा ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नेताजी देश के आजादी के लिए विदेश से सिविल सेवा छोड़ कर स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया।
विद्यार्थियों को नेताजी की चुनौतीपूर्ण जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर कक्षा एलकेजी से यावर दानिश, मोहम्मद अब्दुल्ला, कक्षा 5 से नित्या जैन, कक्षा 7 से ज्योति कुमारी और सिद्धि कुमारी ने कविता, भाषण और स्पीच प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चे नेता जी के पोशाक पहनकर मनमोहक लग रहे थे। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या सुषमा सिंह ने कहा कि स्कूल स्तर पर इस तरह की जयंती मनाने का उद्देश्य विद्यार्थियों को हमारे वीर योद्धाओं के जीवनी से अवगत कराना और प्रेरित कराना है।