रांची(ब्यूरो)। कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन के ट्राईबल एंड माइनॉरिटी डेवलपमेंट कमीशन के चेयरमैन बन रांची लौटे शिहान सुनील किस्पोट्टा का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। यहां कराटे प्लेयर्स और खेल प्रेमियों द्वारा पारंपरिक नृत्य और फूल मालाओं के साथ शिहान सुनील किस्पोट्टा का वेलकम किया। बता दें कि पिछले 22 नवंबर को दिल्ली में कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष हांशी भरत शर्मा द्वारा शिहान सुनील किस्पोट्टा को ट्राईबल एंड माइनॉरिटी डेवलपमेंट कमीशन का चेयरमैन नियुक्त किया गया। मौके पर कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन के महासचिव क्योसी संजीव जांगड़ा ने उनका स्वागत करते हुए आगे कार्य के लिए मार्गदर्शन दिया।

ट्राइबल व माइनॉरिटी प्लेयर्स के लिए करेंगे काम

सुनील किस्पोट्टा ने रांची पहुंचकर कहा कि देशभर में ट्राइबल और माइनॉरिटी कराटे खिलाडिय़ों की संख्या अच्छी है। लेकिन कुछ समस्याओं के कारण वे नियमित प्रशिक्षण नहीं कर पाते हैं। इस वजह से वे अपनी कई प्रतियोगिताओं में भाग भी नहीं ले पा रहे हैं। हम जिला स्तर से कमिटी का गठन कर इन खिलाडिय़ों के लिए काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के पास इन खिलाडिय़ों के डेवलपमेंट के लिए जो भी राशि आती है, वह राशि सही से इस्तेमाल भी नहीं हो पाती है। सरकार के साथ समन्वय बनाकर इन खिलाडिय़ों की बेहतरी के लिए कार्य किए जाएंगे। रांची एयरपोर्ट पर स्वागत करने वालों में इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के अध्यक्ष संसाइ अनिल किस्पोट्टा, राकेश तिर्की, पीटर कच्छप, कुंदन उरांव, प्रतिभा तिग्गा, रितिका तिग्गा, दीपशिखा तिग्गा, आरती टोप्पो समेत बड़ी संख्या में अभिभावक गण और खेल प्रेमी उपस्थित थे।

कौन हैं शिहान सुनील किस्पोट्टा

बता दें कि शिहान सुनील किस्पोट्टा रांची समेत झारखंड के विभिन्न जिलों में कराटे प्लेयर्स को ट्रेनिंग देने के अलावा मानवाधिकार को लेकर भी कार्य करते हैं। उन्होंने कई लोगों को ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन के तहत भी मदद दिलाई है, जिससे पीडि़तों की जिंदगी आसान हुई है। वहीं, शिहान सुनील किस्पोट्टा के निर्देश में हजारों लड़के और लड़कियों ने कराटे का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है। अब तो कई स्टूडेंट्स जगह-जगह पर प्रशिक्षण देने का भी काम करने लगे हैं।