रांची (ब्यूरो) । डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल, में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया$ सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य एसके मिश्रा ने डॉ राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। $विद्यार्थियों ने गुरुवंदना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रस्तुत किया$

मौके पर प्राचार्य कहा कि

डॉ राधाकृष्णन ने शिक्षा का केन्द्र विद्यार्थी को माना है$ अत: शिक्षकों को विद्यार्थी में नैतिक, बौद्धिक,आध्यात्मिक,सामाजिक, व्यावसायिक आदि मूल्यों का संचरण करने का प्रयास करना चाहिए$

समन्वय की शिक्षा

उनके अनुसार शिक्षण संस्थाओं का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रकृति-प्रेम, मानवतावाद एवं समन्वय की शिक्षा प्रदान करना होना चाहिए। उन्होंने मानस की चौपाई को उद्धृत करते हुए गुरुवंदना कर गुरु का महत्त्व बताया-

बंदउ गुरु-पद पदुम परागा

सुरुचि सुवास सरस अनुरागा

अमिय मुरि मय चूरन चारु

समन सकल भवरुज परिवारु

इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।