RANCHI : पूजा के दौरान ट्रैफिक को बनाए रखने में पुलिस को ट्रैफिक दोस्त सहयोग करेंगे। शनिवार को ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने ट्रैफिक दोस्त के साथ बैठक की। इस मौके पर पूजा के दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था की रुपरेखा एवं योजना पर चर्चा हुई । ट्रैफिक दोस्त के संयोजक राम बांगड़ ने कहा की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने में ट्रैफिक दोस्तों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इस प्रोग्राम से आम लोगों को भी जोड़ने की जरूरत है । इस दौरान सभी ट्रैफिक दोस्त को परिचय पत्र निर्गत किया गया। बैठक में ट्रैफिक दोस्त टीम के सह संयोजक मनोज कुमार मिश्रा, पंकज मिढा, गिरीश मिढा, विवेक अग्रवाल, कमलेश कुमार गुप्ता ,नवजोत अलंग रूबल, परमजीत सिंह टिंकू, भावेश कुमार मेहता, परमिंदर सिंह बग्गा, अश्रि्वनी गुलाटी,अंशु भारती, हरप्रीत सिंह जग्गी, आदित्य राजगढि़या, मुकेश सिंह, दीपक गुप्ता , श्री मती बिंदु जैन, श्री मती संगीता टाक,मनीष बेदी, संजय कुमार मेहता,संजय कुमार अग्रवाल ,सुशिल केडिया , अश्वनी कुमार सिंह, फाल्गुनी मुखर्जी एवं राजीव कुमार सिंह मौजूद थे।
10-11 को आधी बेला खुलेगा काउंटर
दुर्गा पूजा के मद्देनजर 10 व 11 अक्टूबर को रेलवे रिजर्वेशन काउंटर हाफ डे ही खुला रहेगा। इस दौरान सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक ही टिकटों की बुकिंग कराई जा सकती है। हालांकि, आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ई टिकट के लिए समय सारिणी में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। आम दिनों की ही तरह 10-11 को भी यात्री टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।