रांची (ब्यूरो) । छोटानागपुर पब्लिक स्कूल, ऑपोजिट पीएचईडी ऑफिस, बुटी रोड, रांची में विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्राचार्य सुखनाथ महतो ने सभी छात्रों को संबोधित किया। अपने संबोधन में प्राचार्य महोदय सुखनाथ महतो ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला और इसके हमारे शरीर पर पडऩे वाले प्रभावों के बारे में बताया। उन्होंने योग के शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य और आंतरिक शांति और संतुलन को बढ़ावा देने वाले लाभों को समझाया। प्राचार्य ने छात्रों को उनके दैनिक जीवन में योग को शामिल करने के लिए प्रेरित किया ताकि वे स्वस्थ और संतुलित जीवन जी सकें।
तकनीकों को सीखा
इस कार्यक्रम में विभिन्न योग सत्र शामिल थे, जिसमें छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और विभिन्न योगासन और श्वास तकनीकों को सीखा। छात्रों का उत्साह और ऊर्जा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। छोटानागपुर पब्लिक स्कूल इस तरह की पहलों के माध्यम से समग्र विकास और भलाई को बढ़ावा देता रहता है, जिससे छात्रों के संतुलित और स्वस्थ जीवन की महत्वपूर्णता को मजबूती मिलती है।
10 अगस्त तक जमा कराएं फॉर्म
इंस्टिट्यूट ऑफ़ लीगल स्टडीज, मोराबादी कैंपस, रांची विश्वविद्यालय, रांची में बीबीए एलएलबी (ऑनर्स) एवं एलएलएम में नामांकन हेतु फॉर्म मिलना शुरू हो गया है। 10 अगस्त, 2024 तक इच्छुक विद्यार्थी नामांकन हेतु फॉर्म लेकर इंस्टिट्यूट के ऑफिस में जमा कर सकते हैं। यह जानकारी इंस्टिट्यूट ऑफ़ लीगल स्टडीज के निदेशक प्रोफेसर एसएन मिश्रा ने दी।