रांची (ब्यूरो) । कांके स्थित नीरजा सहाय डीएवी में शहर के नामी हस्पताल आर्किड के विशेषज्ञों ने प्रार्थना सभा में सभी बच्चों को आपातकालीन परिस्थिति में किसी को दिल का दौरा पर तत्काल दी जाने वाली सी पी आर की विधि बताई गई। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ा हो और उसे सीपीआर दे दिया जाए तो उस व्यक्ति के जीवन की रक्षा करना सरल हो सकता है। तदुपरांत आर्किड की ही आहार विशेषज्ञ सरोज श्रीवास्तव ने बोर्ड के परीक्षार्थियों की सभा में कहा कि वे परीक्षा की तैयारी के दौरान स्वास्थ्य का समुचित ध्यान रखें।
पर्याप्त नींद लें
इसके लिए अवश्यक है कि वे उचित भोजन एवं पर्याप्त नींद लें। इससे उनकी तैयारी में उन्हें सहायता मिलेगी।
अपने अनुभव साझा करते हुए छात्रों ने कहा कि इस सेशन से उन्हें बहुत लाभ प्राप्त हुआ है। इससे उनके तनाव को दूर करने का तरीका उन्हें मिल गया है। इस अवसर पर प्राचार्या किरण यादव ने कहा कि इस तरह के छात्रोपयोगी कार्यक्रम विद्यालय हमेशा करता रहा है और इसे आगे बढ़ाते हुए अगली बार इस सेशन का आयोजन अभिभावकों के लिए भी करने की कोशिश की जाएगी। कार्यक्रम की रूपरेखा, तैयारी और क्रियान्वयन की पूरी जिम्मेदारी विद्यालय की वरीय शिक्षिका तनुश्री चक्रवर्ती ने थी।