रांची (ब्यूरो) । प्रयास सह प्रोजेक्ट इम्पैक्ट/ एनईपी की समीक्षा के लिए गठित राज्य स्तरीय अनुश्रवण टीम ने सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, बरियातू गर्ल्स, रांची का निरीक्षण किया। टीम में मनोहर मनोहर लाल लाल (मैनेजर एसओई), मृणाल मिश्रा (केयर इंडिया), कौशल किशोर (सडीपीओ), जयंत कुमार (सहायक अभियंता), अंजनी कुमार (कनीय अभियंता) जिला शिक्षा परियोजना शामिल थे। टीम ने विद्यालय के वातावरण, शिक्षकों के अमित्वों, विद्यालय की संरचना प्रयोगशाला, पुस्तकालय, कक्षा, प्रोजेक्ट संघणी, आईसीडी लेक, आईटी लैब, स्पोर्टस रूम, हेल्थ केयर प्रोग्राम, वाणिज्य लैब, एक्टीविटी रूम, आदि का गहण जांच की।

यूज करने का निर्देश

टीम ने विद्यालय व्यवस्था पर जताते हुए और बेहतर करने पर संतोष जताते हुए निर्देश दिया। टीम ने सभी शिक्षकों को व्यवस्थित तरीके से पुस्तकालय का नियमित रूम से इस्तेमाल करने का निर्देश दिया। टीम ने सभी प्रयोगशाला में उपकरणों की सूची बोर्ड में डिसप्ले करने की ताकीद की। साथ ही विद्यालय मे दैनिक उपस्थिति में बढ़ोतरी करने का प्रयास करने को कहा गया।