रांची (ब्यूरो) । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर राजधानी रांची की रहने वाली प्लेबैक सिंगर स्वाति प्रसाद का नया गाना कहानी तेरी कहानी मेरी रिलीज किया जायेगा। गाने को यूट्यूब चैनल स्वाति प्रसाद ऑफिसियल पर 26 अगस्त को जारी किया जायेगा। पीवीवी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले इस गाने का टीचर यूट्यूब चैनल पर लॉन्च कर दिया गया है। एक मिनट से अधिक वीडियो में दिखाया गया है कि द्वापर युग से चले रहे राधा कृष्ण का प्रेम आज भी आधुनिक युग में प्रासंगिक है। आधुनिक युग में भी राधा कृष्ण एक दूसरे को पहचान लेते हैं। स्वाति प्रसाद ने कहानी तेरी कहानी मेरी में गाने को गाया है और गाने में एक्टिंग भी की है। स्वाति ने इसमें राधा और शिमला के रहने वाले संचित मेहता ने इसमें भगवान कृष्ण का रोल निभाया है।
कम्पोज भी किया है
स्वाति ने बताया कि इस गाने को मैंने गाया और कम्पोज भी किया है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इस गाने को लोग खुब प्यार दे, यही उम्मीद है। संचित मेहता ने बताया कि यह मेरा पहला म्यूजिक वीडियो है। उम्मीद है कि संगीत प्रेमियों को यह वीडियो जरूर पसंद आयेगा। फिल्मी दुनिया में इस एलबम के माध्यम से एक नया रास्ता तलाश करूंगा। प्रोड्यूसर डॉ पंकज सोनी ने बताया कि कहानी तेरी कहानी मेरी के माध्यम से बताया गया है कि राधा कृष्ण का जो तालमेल है, उनमें एक दूसरे की समझ और प्यार है। यह पटकथा आधुनिक युग में भी प्रांसगिक है। गाना बहुत ही कर्णप्रिय है। लोगों को जरूर पंसद आयेगा। गाने के टीजर को लोग पंसद कर रहे हैं।