रांची (ब्यूरो) । दिल्ली में स्थित सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र में 16 राज्यों से आए 96 शिक्षकों का प्रशिक्षण चल रहा है। जिसमे प्रशिक्षण के दौरान झारखंड राज्य के 9 शिक्षकों ने अपनी संस्कृति का प्रदर्शन सभी रा'यों के समक्ष किया। उन्होंने झारखंड राज्य का इतिहास, वहां की समृद्ध कलाकृति, यहां की जीवनशैली, प्रमुख पर्यटन स्थल, मुख्य खानपान, उद्योग परंपरागत, वाद्य यंत्र से अन्य राज्य के लोगों को परिचित कराया।

राष्ट्रगान से समापन

यह प्रस्तुति पूरे 1 घंटे चली जिसमें उन्होंने झारखंडी झूमर, सरहुल पर होने वाले गीत पेश की। कार्यक्रम की समाप्ति हमारे राष्ट्रगान से किया गया। ज्ञात् हो कि झारखंड के ये 9 शिक्षक 18 जुलाई से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं और 27 जुलाई तक करेंगे। कार्यक्रम को प्रस्तुत करने में मुख्य रूप से रांची जिले के सफदर ईमाम, चंचला कुमारी पांडे, कुंदन कुमार, सैयद इबरार हसन, लातेहार जिले के बृजेश कुमार, राजेश कुमार, अनिमा लकड़ा, धनबाद जिला की सुनीता कुमारी तथा पूर्वी सिंहभूम की हेमा भट्टाचार्य ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।