रांची (ब्यूरो) । हरमू स्थित जीसस एंड मैरी स्कूल में टीचर्स डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम किए गए तथा शिक्षकों को अनेक तरह के गिफ्ट दिए गए। इस मौके पर प्रिंसिपल रेणु प्रसाद ने बच्चों को टीचर्स डे के महत्व को समझाया और बच्चों द्वारा प्रस्तुत किय गए कार्यक्रमों की सराहना की।

सूरज स्कूल में मना शिक्षा दिवस

सूरज पब्लिक स्कूल कटहल मोड़ रांची में शिक्षा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने एक नाटक प्रस्तुत किया जिसका मुख्य शीर्षक था प्रेशर और पैरेंट्स और इसका मुख्य उद्देश्य था कि कभी भी बच्चों को अपने अपने अनुसार उन्हें सपने को चुनने का अधिकार दिया जाए, क्योंकि आजकल हमारे समाज में अधिकांश अभिभावक अपने सपनों को बच्चों के बीच थोपते हैं जिसका परिणाम गलत होता है और परिणाम सही न होने के कारण बच्चे हमेशा के लिए दुनिया छोड़ जाते हैं और इसका सीधा-सीधा गार्जियन जिम्मेवार है। इसके अलावा और भी कार्यक्रम किया गया जिसमें नृत्य प्रस्तुति एवं गीत संगीत शामिल था विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। साथ ही सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना की और सभी शिक्षकों को शिक्षा दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।