रांची (ब्यरो) । जीडी गोयनका स्कूल के प्रांगण में चारों और शिक्षक दिवस की धूम दिखाई दी। विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से गोयनका के छात्रों ने शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता और सम्मान को प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ उपस्थित अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्वलन कर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि देकर किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सुनील कुमार ने छात्र के चरित्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका बताई तथा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम के लिए उन्हें सरहा। विद्यालय के वाइस चेयरमैन अमन सिंह ने कहा कि गुरु शिष्य परंपरा न केवल शिक्षा और ज्ञान के आदान-प्रदान तक सीमित है, बल्कि इसमें संस्कार नैतिकता और आध्यात्मिकता का भी विशेषता स्थान है।

नीरजा सहाय डीएवी में मना शिक्षक दिवस

कांके स्थित नीरजा सहाय डीएवी में गुरुवार को शिक्षक दिवस मनाया गया$ कार्यक्रम की शुरूआत मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्वलित की गई$ तत्पश्चात डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में पुष्पांजलि अर्पित की गई$ कक्षा सातवीं की आकृति कुमारी ने अपनी कविता को गुरुजनों के नाम समर्पित किया। $सने अपनी कविता में गुरु वशिष्ठ की भी चर्चा की$ कक्षा नौवीं के छात्राओं ने नृत्य द्वारा सबका मन मोह लिया$ बच्चों द्वारा समूह गान भी प्रस्तुत किया गया$आकांक्षा सिंह ने अपने भाषण में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी की चर्चा की$ कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने शिक्षकों के लिए म्यूजिकल चेयर का गेम रखा$ इस प्रकार हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया$