रांची (ब्यरो) । मेन रोड स्थित आईआईसीसी आईएनआईएफडी संस्थान के विद्यार्थियों के द्वारा बैकयार्ड कैफे, कांके रोड में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर केक काटा गया। ब'चों ने शिक्षकों को उपहार भी भेंट किया। शिक्षक दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिसमें नृत्य, संगीत और कई खेल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर महबूब आलम ने विद्यार्थियों को जीवन में सफलता पाने का मंत्र दिया और प्रोत्साहित भी किया। विद्यार्थिओं ने बहुत अ'छा आयोजन किया था। बेहतर आयोजन के लिए सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर शिक्षक गण आमिर आरफीन, आफरीन इरशाद, शिखा सराओगी, हरेंद्र कुमार, मणि राठी, स्वीटी कुमारी, नवाजिश हुसैन आदि उपस्थित थे।
जी एंड एच स्कूल में मना शिक्षक दिवस
गुरुवार को जी एंड एच हाई स्कूल में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस अति उत्सापूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम विशेष सभा आयोजित कर डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर प्राचार्य दिलीप कुमार झा ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने संबोधन भाषण में गुरु की महिमा का बखान किया। एकेडमिक एडवाइजर्स बीके सिंह ने भी शिक्षकों को बधाई देते हुए गुरु के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किया तथा कहा कि गुरु के अभाव में व्यक्ति अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकता। ईश्वर तक पहुंचाने का मार्ग भी गुरु ही बताते हैं। इस अवसर पर छात्र- छात्राओं ने कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। नृत्य संगीत से भरा यह कार्यक्रम अति मनभावक था। कार्यक्रम का संचालन ईशिता कुमारी चौहान तथा विकास कुमार ने किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।