RANCHI: हाई कोर्ट के जस्टिस आर शंकर की अदालत ने नेशनल शूटर तारा शाहदेव व कोहली प्रकरण में आरोपी हाई कोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार मुश्ताक अहमद की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। मुश्ताक अहमद पर धर्म परिवर्तन कराने, छेड़छाड़ व बीफ खिलाने का आरोप है। उस वक्त मुश्ताक अहमद हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार पद पर तैनात थे। इसमें नाम आने के बाद ही हाईकोर्ट ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था। मामले की जांच सीबीआई कर रही है। मुश्ताक अहमद ने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।

लालू पहुंचे रांची, कोर्ट में पेशी आज

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद बुधवार को एक बार फिर रांची पहुंच गए हैं। हालांकि, इस बार लालू ने मीडिया से दूरी बना रखी है। एयरपोर्ट से लालू सीधे गेस्ट हाउस चले गए इस बार क्7 से क्9 अगस्त तक चारा घोटाले के ब् मामलों की सुनवाई सीबीआई के तीन अलग-अलग विशेष कोर्ट में होगी। इस दौरान लालू सीबीआई के विशेष कोर्ट में उपस्थित होंगे। लालू देवघर, दुमका डोरंडा और चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित मामले में उपस्थित होकर हाजिरी लगाएंगे। इसी में से देवघर व चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित दो मामलों में लालू की ओर से बचाव में गवाह प्रस्तुत करने की तिथि निर्धारित है।