रांची (ब्यूरो) । मंगलवार को साई कृपा एडुकेशन फाऊंडेशन की ओर से कोकर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जेएसआईए उद्योग भवन में टॉक शो का आयोजन किया गया$
इस एमबीए टॉक शो में भारत के विभिन्न प्रदेशों के 11 यूनिवर्सिटी ने हिस्सा लिया$
विद्यार्थियों के लिए यह एक बेहतर मौका था। एक ही जगह पर अच्छी गाइडलाइन लेने के लिए इस टॉक शो का आयोजन किया गया था$ इस अवसर पर मुख्य अथिति के तोर पर रांची के मुख्य अथिति के तौर पर रांची के पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय उपस्थित थे$ वहीं विशिष्ठ अथिति के तौर पर एसएस मेमोरियल कॉलेज कि प्राचार्या डा वंदना राय एवं रिलेशनस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी उपस्थित थे$
बेहतर प्लेटफार्म मिलता है
अतिथियों का स्वागत साई कृपा एडूकेशन फाऊंडेशन के निदेशक गोपाल सिंह ने किया$ इस एमबीए टॉक शो में रांची के एसएस मेमोरियल कॉलेज, डॉ श्यामा प्रसाद यूनिवर्सिटी,राम लखन कॉलेज समेत कई कॉलेजो के सैंकड़ो बच्चों ने भाग लिया$
इस अवसर पर गोपाल सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से विद्यार्थियों को बेहतर प्लेटफार्म मिलता है$ जहां एक से एक बढक़र बेहतर तरीके से कॉन्सलिंग के जरिए विद्यार्थियो को अपना गोल चुनने का ज्ञान प्राप्त होता है$ विद्यार्थियों के अच्छे भविष्य क्या है उसकी अच्छी जानकारी और दिशा दिलाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम होना जरूरी होता है.मौके पर आईएमएम कॉलेज न्यू दिल्ली के कपूर चंद, आईआईएलएम यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा के संजीत,एमआईएलइएस पुणे के गोपाल दत्ता, आईएमएस के ग्रेटर नोएडा के प्रणव सिन्हा, एएसएम पुणे के रविकांत, बीआईबीएस कोलकाता के अरविंदम, आईआईबीएस के शिव शंकर, चाणक्य यूनिवेसिटी बंगलोर के मनोज शर्मा एवं पीमपरी चिंचवाड़ यूनिवर्सिटी के दीपक समेत कई उपस्थित थे।