रांची (ब्यूरो) । ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में बरियातू जोड़ा तालाब स्थित एके रेसीडेंसी में एकदिवसीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर सह ग्रेडिंग का आयोजन किया गया। ग्रेडिंग टेस्ट संगठन के कोच एवं महासचिव मास्टर सैयद फारूक इकबाल ने लिया एवं सहयोग मास्टर मोहम्मद शाहबुद्दीन ने किया। मास्टर सैयद फारूक इकबाल ने बच्चों के एडवांस किक का निरीक्षण किया एवं एडवांस किक की जानकारी दी, वहीं मास्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन ने बच्चों के ब्लॉक, पंच एवं स्टैंस का निरीक्षण किया एवं जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ताइक्वांडो मार्शल आर्ट एक आत्मरक्षा की कला के अलावा एक ओलंपिक गेम भी है। अभिभावकों को चाहिए कि जब वह अपने बच्चों को मार्शल की ट्रेनिंग दिलाने की इच्छा रखें तो वह ताइक्वांडो मार्शल आर्ट का चुनाव करें, यह बच्चों के हक में बेहतर होगा। सफल प्रतिभागियों के बीच बेल्ट एवं प्रमाण पत्र का वितरण 10 अप्रैल तक कर दिया जाएगा। यह जानकारी रांची ताइक्वांडो एसोसिएशन के मोहम्मद शहाबुद्दीन ने दी।
कुने डो ग्रेडिंग में 105 कंडीडेट् शामिल
रविवार को हटिया स्थित निफ्ट की जिमखाना में जीत कुने डो बेल्ट ग्रेडिंग का आयोजन संपन्न हुआ। इस ग्रेडिंग में 105 प्रतिभागी शामिल हुए, जिन्हें वाइट येलो से गोल्ड ब्लैक वर्गों में क्रमश: विभाजित किया गया। ग्रेडिंग संस्था के अध्यक्ष ग़ुलाम अब्दुल कादिर और महासचिव सिफ़ू बिस्वजीत कर्माकर द्वारा इसे आयोजित किया गया। सहायक प्रशिक्षक के रूप में लखन उरांव, असफाक अंसारी, रविराज और नीतेश उपस्थित थे। महेंद्र सिंह धौनी की बेटी जीवा सिंह धौनी भी इस ग्रेडिंग में उपस्थित थी।