रांची (ब्यूरो) । अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर श्री राधा कृष्ण मंदिर द्वारा कृष्ण नगर कॉलोनी में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई,सजीव झांकी रही आकर्षण का मुख्य केंद्र।
अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सोमवार को श्री राधा कृष्ण मंदिर, कृष्ण नगर कॉलोनी के प्रांगण से प्रात: 9 बजे भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.इस शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण फूलों से सजी श्री राम दरबार की सजीव झांकी रही जिसमें भगवान राम,माता सीता,लक्ष्मण एवं हनुमान विराजमान थे।
राममय बना दिया
श्री राधा कृष्ण मंदिर से शुरू हुई शोभा यात्रा में दुर्गा जागरण मंडली के केसर पपनेजा,पवन मनुजा, ज्योति अरोड़ा एवं अन्य कलाकारों ने राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगीएवं श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मेंएवं अयोध्या आए मेरे राजा राम बोलो जय जय श्री रामजैसे कई भजन गायन कर कृष्णा नगर कॉलोनी को राममय बना दिया.शोभा यात्रा कॉलोनी की विभिन्न गलियों का भ्रमण करते हुए वापस श्री राधा कृष्ण मंदिर पहुंचकर दोपहर 2 बजे विसर्जित हो गई.इस शोभा यात्रा में रांची लोकसभा के सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह एवं पार्षद अशोक यादव शामिल हुए और जय श्री राम का नारा लगाकर भक्तों का हौसला बढ़ाया।
श्रद्धाभाव से स्वागत
कृष्णा नगर कॉलोनी के सभी चौक चौराहों में भक्तों ने पुष्प वर्षा एवं प्रसाद वितरण कर शोभा यात्रा का श्रद्धाभाव से स्वागत किया.गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा शोभा यात्रा का स्वागत पुष्प माला पहनाकर एवं कोल्ड ड्रिंक्स वितरण कर किया गया.समाप्ति के उपरांत श्री राधा कृष्ण मंदिर कमिटी द्वारा भक्तों के लिए विशेष भंडारा चलाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोहर लाल जसूजा, रामचंद्र तलेजा, केसर पपनेजा, नंदकिशोर अरोड़ा, मनोज किंगर, हरीश अरोड़ा, अरुण जसूजा,किशोरी पपनेजा,गौरीशंकर मादनपोत्रा, ललित किंगर, चंदन सिडाना, हरीश मनुजा, प्रवीण घई, विकास घई, नरेश खत्री, हरीश नागपाल, नरेश अरोड़ा, मुकेश सिडाना, विजय जसूजा, विनीत अरोड़ा, पंकज गक्कड़, पवन मनुजा, सुनील कटारिया, सुशील गेरा, विनोद किंगर, नीरज किंगर, अनिल मुंजाल, उमंग मनुजा, रोहित तलेजा, विशाल अरोड़ा, रौनक मिड्ढा, अनिल वधवा समेत समाज के अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।