रांची (ब्यूरो) । सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल ने सोमवार को विश्व युवा कौशल दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया। स्कूल के विज्ञान क्लब ने एक अंतर-विद्यालय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के युवा वैज्ञानिकों द्वारा अभिनव परियोजनाओं और प्रयोगों का प्रदर्शन किया गया। दो समूहों (छह-आठ और नौवीं-12वीं) में वर्गीकृत इस प्रदर्शनी में सरस्वती शिशु विहार, टेंडर हार्ट, लोयोला कॉन्वेंट, डीएवी नंदराज और मनन विद्या सहित भाग लेने वाले स्कूलों की अभिनव परियोजनाओं को प्रदर्शित किया गया।

रचनात्मकता को बढ़ावा

इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में कौशल विकास, वैज्ञानिक साक्षरता और रचनात्मकता को बढ़ावा देना था। छात्रों ने अक्षय ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण और तकनीकी प्रगति जैसे विषयों पर मॉडल, प्रोटोटाइप और प्रस्तुतियां प्रदर्शित कीं।

प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि, सेंट जेवियर्स कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। फादर नाबोर लाकड़ा एसजे ने किया, जिन्होंने युवाओं के भविष्य को आकार देने में कौशल विकास और नवाचार के महत्व पर जोर दिया। प्रदर्शनी के विजेताओं को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए।

सोच विकसित होती है

प्रधानाचार्या समिता सिन्हा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और आलोचनात्मक सोच विकसित होती है।

रिजल्ट में कक्षा छह से आठवीं कक्षा के ग्रुप में प्रथम सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल, दूसरे स्थान पर मनन विद्या तथा तीसरे स्थान पर टेंडर हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रहा। वहीं दूसरे ग्रुप कक्षा 9 से 12वीं में पहले स्थान

पर मनन विद्या, दूसरे स्थान पर सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल, जबकि तीसरे स्थान पर टेंडर हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रहा।