रांची (ब्यूरो) । सिकोकई कराटे इंटरनेशनल झारखंड एवं इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के संयुक्त तत्वावधान में 11वीं इमा कप सिकोकई झारखंड ओपन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन रांची के संत जोसेफ क्लब में 2 नवंबर से किया गया है। प्रतियोगिता की मेजबानी रांची के संत जोसेफ क्लब के द्वारा कि जा रही है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बहु बाजार बसर टोली स्थित इमा कराटे स्टूडियो में ईस्ट इंडिया कराटे एसोसिएशन के संयुक्त सचिव एवं इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा की अध्यक्षता में बैठक कर आयोजन कमेटी का गठन किया गया।

यह गर्व की बात है

कमेटी में आयोजन निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा, आयोजन अध्यक्ष - अनिल किस्पोट्टा, आयोजन उपाध्यक्ष - मोहिनी रितिक टोप्पो, इंटरजीत घोष, राकेश तिर्की, आयोजन सचिव उमाशंकर महतो, पीटर कच्छप, कुन्दन उरांव, श्वेता हेंब्रम आयोजन संयुक्त सचिव - रवि कुमार सिंह, स्वस्तिक तरफदार, कुमार अभिषेक, सदस्य सुदेश कुमार महतो, देवंती कुमारी, एनी कोनगाड़ी, अक्षय कुमार महतो, आरती टोप्पो, दीपशिखा तिग्गा, रितिका तिग्गा, दीपा विनीता लिंडा, प्रतिभा तिग्गा, आयुष सांगा शामिल हैं। शिहान सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि यह गर्व की बात है कि रांची को झारखंड ओपन कराटे चैंपियनशिप के लिए चुना गया है रांची पूरी तरह से इसके आयोजन के लिए तैयार है। आयोजन कमेटी का गठन कर दिया गया है। इस चैंपियनशिप को हम बेहतर तरीके से रांची में आयोजित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रतियोगिता में कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन से मान्यता प्राप्त किसी भी शैली के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।