रांची (ब्यूरो) । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल कमड़े के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली फ्रैंंड्स कॉलोनी पंडरा से होते हुए हाजीचौक से काठीटांड़ तक निकाली। जिसमें छात्रों ने एक नुक्कड़ नाटक मतदाता हो अधिकार पहचानो, जागरूक बनो और बनाओ, प्रस्तुत किया। साथ ही छात्रों ने इको फ्रेंडली पेपर बैग भी बांटा और लोगों की अनुमति से जागरूकता स्टीकर भी चिपकाया।
प्रयास की सराहना की
छात्रों ने लोगों से वोट देने के लिए आग्रह किया लोगों ने सहमति भी दिखाई। सभी उपस्थित लोगों ने छात्रों के इस प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम के संचालन में निकिता कौर, नीलम कुमारी, सचिन सिंह,टूम्पा पॉल शिक्षको की महत्वपूर्ण भूमिका रही। छात्रों के पहल की प्रशंसा करते हुए प्राचार्या शालिनी विजय ने कहा कि मतदान एक पर्व की तरह होता है जिसमें सभी लोगों को बढ़ - चढक़र भाग लेना चाहिए।